पठान ने गलती से किसी दूसरे के मोबाइल पर 100 का बैलेंस भेज दिया। फिर थोड़ी देर बाद फोन करके बोला ओ यारा हमारा 100 रुपया वापस करो । आदमी बोला हमारे पास तो 80 रुपया ही आया है । पठान: रुको अभी हम 20 और भेजता हूँ।

सिंधी(पठान से): यार तुम्हारा जन्मदिन कब आता है? पठान: नहीं यार मेरा जन्मदिन नहीं आता। सिंधी: ऐसा कैसे हो सकता है? जन्मदिन तो सबका आता है। पठान: वो मैं रात को पैदा हुआ था इसलिए मेरा जन्म दिन नहीं आता।

पठान रिचार्ज की दुकान पर जाकर बोला भाई साहब एक रुपये का इजी (easy) रिचार्ज कर दो। दुकानदार: एक रुपये की इजी (easy) रिचार्ज से किसी को कॉल करनी है या मैसेज? पठान: करना तो कुछ नहीं बस वैसे ही पैसे उड़ाने की आदत है।

पठान अपने ससुराल गया तो उसकी सास ने बड़े ही अदब से पूछा जमाई जी क्या बैँगन शरीफ पका लूँ या आप आलू मोहतरम खाना पसंद करेंगे? पठान: मैं तो गुनहगार बंदा हूँ इनके काबिल कहाँ.. आप कोई बेगैरत सा मुर्गा पका लें।

एक पठान साइकिल चलाते और गुनगुनाते हुए कहीं जा रहा था। रास्ते में एक औरत से टकरा गया। औरत चिल्ला कर बोली ब्रेक नही मार सकता था क्या? पठान हैरत से बोला पूरा साइकिल मार दिया अभी ब्रेक मार के क्या फ़ायदा।

थानेदार: तुम्हारे यहाँ चोरी हुई तो कितना बजा था? पठान: चार लट्ठ हम पर और एक लट्ठ हमारी बेगम पर बजा था। थानेदार: मैं पूछ रहा हूँ कि घड़ी में कितना बजा था? पठान: साहब घड़ी पर तो एक ही लट्ठ बजा था तभी घड़ी टूट गई थी।

एक दिन पठान अपनी बेगम के साथ घूमने जा रहा था! तभी एक लड़के ने आँख मारी! पठान: तुझे शर्म नहीं आती मुझे आँख मारता है! लड़का: मैंने तुझे नहीं तेरी बीवी को आँख मारी है! पठान: माफ़ करना यार मैंने तुझे ऐसे ही ग़लत समझा!

थानेदार: जब तुम्हारे यहाँ चोरी हुई तो कितना बजा था? पठान: चार लट्ठ हमपर और एक लट्ठ मेरी बेगम पर बजा था! थानेदार: मैं पूछता हूं कि घडी में कितना बजा था? पठान: साहब घड़ी में तो एक ही लट्ठ बजा था तभी घड़ी टूट गई थी!

पठान डॉक्टर के पास गया और बोला डॉक्टर साहब मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती सोने के बाद नींद नहीं आती काम करूं तो थक जाता हूँ। कुछ इलाज़ बताओ। डॉक्टर: ऐसा करो सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे।

पठान जब बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर: यह लो दवा की शीशी एक हफ्ते बाद आना। पठान एक हफ्ते बाद दोबारा आया। डॉक्टर: दवाई ख़त्म हो गयी? पठान: ओये तुम हमको पागल बनाते हो। इस पर तो लिखा है कि शीशी को हमेशा बंद रखो।

डॉक्टर: जब आपको मालूम था कि गाड़ी एक लड़की चला रही थी तो आपको सड़क के साइड पर चलना चाहिए था। पठान मरीज रोते हुए कौन सी सड़क की साइड डॉक्टर साहब? मैं तो बगीचे में जंगल-पानी के लिए लोटा लेकर बैठा हुआ था कि वहीँ पर ठोक दिया ।

पठान डॉक्टर के पास गया और बोला डॉक्टर साहब मुझे लगता है मुझे जूतों से एलर्जी है। डॉक्टर: क्यों ऐसा क्यों लगता है तुम्हें? पठान: क्योंकि डॉक्टर साहब जब भी मैं जूते पहने सुबह उठता हूँ तो मेरा सिर बहुत दर्द करता है।

पठान `पी.सी.ओ.` में गया! जेब से मोबाइल निकाला और बात करके बाहर आ गया! `पी.सी.ओ.` के मालिक ने पूछा जब तुम्हारे पास मोबाइल था तो `पी.सी.ओ.` मे क्यों आये? पठान बोला मेरी गर्लफ्रेंड ने कहा था `पी.सी.ओ.` से फ़ोन करोंगे तो कम पैंसे लगेंगे!

चोर ने एक महिला का पर्स चोरी किया और उसमे से उसे 1000 रुपये मिले! एक पठान ने यह सब देख लिया तो उस चोर ने पठान से कहा कि जो रकम उसे मिली है वोह फिफ्टी-फिफ्टी कर लेंगे! पठान ने कहा ठीक हैं लेकिन बाकी के 900 रुपये का वोह क्या करेंगे!

सिंधी: तुम आज ये पार्टी क्यों दे रहे हो? पठान: ओये मेरा स्कूटर ग़ुम हो गया है इसलिए। सिंधी: अरे स्कूटर ग़ुम होने में कौन सी ख़ुशी की बात है? पठान: अरे ख़ुशी की तो बात है सोचो अगर स्कूटर पर मैं बैठा होता तो मैं भी ना गुम हो जाता।