जहर के असरदार होने से
कुछ नही होता साहब...
खुदा भी
राजी होना चाहिये मौत देने के लिये...

खुशी में मदहोश और गम में मायूस मत होना
ये वक्त बड़ा खिलाड़ी है हर रोज़ अपनी चाल बदलेगा

सुना है आज उस की आँखों मे आसु आ गये......
वो बच्चो को सिखा रही थी
की मोहब्बत ऐसे लिखते है !!

मैं थोड़ी देर तक बैठा रहा उसकी आँखों के मैखाने में
दुनिया मुझे आज तक नशे का आदि समझती है

इंसान की फितरत को समझते हैं ये परिंदे,
कितनी भी मोहब्बत से बुलाना मगर पास नहीं आयेंगे..

जो दिलो में शिकवे और जुबान पर शिकायते कम रखते है
वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं

कुछ इस तरह वो मेरी बातों का ज़िक्र किया करती है.... सुना है वो आज भी मेरी फिक्र किया करती है....!!

"कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ..
की खुदा नूर भी बरसाता है ... आज़माइशों के बाद".!!!

इज़्ज़त खोकर आन बचाने की आदत नही अपनी
वरना जवाब वो भी हैं मेरे पास की सवाल ही पैदा ना हो

एक दूसरे से बिछड़ के हम कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखें लाल गो गई और तेरे हाथ पीले हो गए...!!💞

मैं मर भी जाऊ तो उसे ख़बर भी ना होने देना
मशरूफ़ सा शख्स है कही उसका वक़्त बर्बाद ना हो जाये

मैं हँसता हूँ तो बस अपने गम छिपाने के लिए
और लोग देख के कहते हैं काश हम भी इसके जैसे होते

बना दो वज़ीर मुझे भी इश्क़ की दुनिया का दोसतों,
वादा है मेरा हर बेवफा को सजा ऐ मौत दूंगा

मैं मर भी जाऊ तो उसे ख़बर भी ना होने देना
मशरूफ़ सा शख्स है कही उसका वक़्त बर्बाद ना हो जाये

खूबसूरती से धोका न खाइये जनाब
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो मांगती तो खून ही है
G.R..s