सवाल पानी का नहीं प्यास का है; सवाल मौत का नहीं सांस का है: दोस्त तो दुनिए में बहुत है मगर; सवाल दोस्ती का नहीं विश्वास का है!

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए! हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए!

आंसू तेरे निकले तो आँखें मेरी हो; दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो; खुदा करे दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो कि; सड़क पर तू पिटे और गलती मेरी हो!

दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है; महसूस होता है जब वो जुदा होता है; बिना दोस्त के जीना सजा होता है; और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है।

गुजरे हुए कल की याद आती है; कुछ लम्हों से आँखें भर आती है; वो सुबह रंगीन वो शाम निराली जाती है; जब आप जैसे दोस्तों की याद आती है; वेलेंटाइन डे की शुभकामनाए!

जब से कुछ दोस्त अमीर हो गये; नज़रों में उनकी हम गरीब हो गये; गुजरी है जिनकी सलाखों के पीछे; सियासत के दम पे शरीफ हो गये।

असली हीरे की चमक नहीं जाती; अच्छी यादों की कसक नहीं जाती; कुछ दोस्त होते हैं इतने ख़ास; कि दूर रहने पर भी उनकी महक नहीं जाती।

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं; पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं; हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है; कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

दोस्ती फूल से करोगे तो महक जाओगे; शराब से करोगे तो बहक जाओगे; सावन से करोगे तो भीग जाओगे; हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे; और नहीं करोगे तो किधर जाओगे।

अब और मंजिल पाने की हसरत नहीं रही; किसी की याद में मर जाने की फितरत नहीं रही; आप जैसा दोस्त जब से मिला है; किसी और को दोस्त बनाने की जरुरत नहीं रही।

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक; सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक; हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक।

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे; जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे; दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ; कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।

गुण मिलने पर शादी होती है; और अवगुण मिलने पर दोस्ती! दोस्ती मुबारक!

जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती! फूलों की खुशबू पास नहीं होती! मिलना हमारी तक़दीर में था वरना! इतनी प्यारी दोस्ती इतफाक नहीं होती!

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता; कुछ रिश्तों का तोल नहीं होता; दोस्त तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर; लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।