कोई मिला ही नहीं जिसकों वफ़ा देता; सभी ने धोखा दिया किस-किस को सजा देता; ये तो हम थे कि चुप रह गये वर्ना; दास्तान सुनाता तो महफ़िल को रुला देता।

दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नही करता! एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती एक एहसास जो कभी दुःख नही देता और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता!

जिंदगी में कभी हमारी दोस्ती के बारे में शक हो तो
अकेले में एक सिक्का उछालना अगर हेड आया तो हम दोस्त है
और टेल आया तो पलट देना यार अकेले में कौन देखता है.

बुरे दिनों का अपना ही एक फायदा है; अच्छे और बुरे दोस्तों की पहचान हो जाती है।

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते

उस से दिल मत लगाना जिसे अपना बना न सको दोस्ती सब से करना मगर
उस एक को खुश रखना जिसके बिना आप मुस्कुरा न सको

तेरी दोस्ती में एक नशा है; तभी तो यह सारी दुनियां हमसे खफा है; ना करो हमसे इतनी दोस्ती; कि दिल ही हमसे पूछे तेरी धड़कन कहाँ है।

लोग रूप देखते है हम दिल देखते है
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है..!

आप सभी की मुस्कराहट मेरी पहचान है
आप सभी की ख़ुशी मेरी ही जान है
कुछ भी नहीं मेरी ज़िंदगी में बस इतना समझ ले की
आप सभी का दोस्त होना मेरी शान है

दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले; ऐ दोस्त ज़िंदगी में तुम्हें कभी ग़म ना मिले; दुआ करते हैं हम ख़ुदा से; तुम्हें जब भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।

आज रब से मुलाकात की; थोड़ी सी आपके बारे में बात की; मैंने कहा क्या दोस्त है; क्या किस्मत पाई है; रब ने कहा संभाल के रखना; मेरी पसंद है जो तेरे हिस्से में आई है।

यह मत देखो कोई श़ख्स गुनहगार कितना है; यह देखो वह आपके साथ वफ़ादार कितना है; यह मत सोचो उसमें क्या-क्या कमजोरियां हैं; यह देखो कि वह श़ख्स दिलदार कितना है!

रिश्तों में दूरियां तो आती रहती हैं; फिर भी दूरियां दिलों को मिला देती हैं; वो रिश्ता ही क्या जिसमें नाराज़गी ना हो; पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है।

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब; थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी!

सोच समझ कर रखना हमारी सल्तनत में क़दम
हमारी मोहबत की क़ैद की ज़मानत नहीं होती
G.R..s