कितना शरीफ शख्श है; पत्नी पे फ़िदा है; उस पे ये कमाल है कि; अपनी पे फ़िदा है।

निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं; जिसने कहा था बस दसवी कर लो आगे पढ़ाई आसान है !

हवा का झोंका आया; तेरी खुसबू साथ लाया; मैं समझ गई कि तू आज फिर नहीं नहाया।

हवा में सिक्का उछाला और बोला
HEADS आया तो WHISKEY
Tails आया तो VODKA
जमीन पर खड़ा रहा तो RUM
और
हवा में ही रहा तो माँ कि कसम 31st से दारु बंद

हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे; जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे; क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की; हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।

वो मेरी किस्मत मेरी तक़दीर हो गई; हमने उनकी याद में इतने ख़त लिखे कि; वो रद्दी बेचकर अमीर हो गई।

न वफ़ा का ज़िक्र होगा; न वफ़ा की बात होगी; अब मोहब्बत जिस से भी होगी; राखी के बाद होगी।

जब तक जियेगे प्यार करेंगे बार-बार
जब तक जियेगे प्यार करेंगे बार-बार
अगर मरभी गए तो इंतज़ार करेंगे हरिद्वार
G.R..s

राम युग में दूध मिला कृषण युग में घी; इस युग में दारू मिली खूब दबाकर पी!

जंगल में जब शेर चैन की नींद सोता है
तो कुतो को गलतफेमी हो जाती है के इस जंगल में अपना राज है

हमेशा ज़िन्दगी में मुस्कुराते रहो; हर इंसान को अपना बनाते रहो; जब तक कोई कार वाली ना बने तुम्हारी गर्लफ्रेंड; तब तक स्कूटर वाली से ही काम चलाते रहो!

कुत्तो को देशी घी और लडकियो को सच्चा प्यार
कभी हजम नही होता

खुश रहे तू सदा यह दुआ है मेरी; तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी।

तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ; तो रब से शिकायत होगी! एक का तो झेला नहीं जाता; दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी!

​फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर; आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर; ​पकड़ किसी को और फरार हो जा; ​पापा की पसंद का इंतजार मत कर।