काला न कहो मेरे महबूब को; काला न कहो मेरे महबूब को; खुदा तो तिल ही बना रहा था; पर प्याला ही लुढ़क गया।

धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान; अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम; और महल वाले लिखते है कुत्ते से सावधान।

वो कहती थी कि मैं तुम्हारी जिन्दगी को जन्नत; बना दूंगी बनानी तो उसे मैगी भी नहीं आती थी; लेकिन मैडम का आत्मविश्वास तो देखो।

जब कोई इतना ख़ास बन जाये; उसके बारे में सोचना एहसास बन जाये; तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए; इससे पहले कि उसकी माँ किसी और की सास बन जाये।

काश पढाई प्यार की तरह होती
पता भी नही चलता और न जाने कब हो जाती
और प्यार पढ़ाई की तरह होता ताकी घर वाले भी बार बार बोलते
कर ले बेटा कर ले आगे काम आएगा

Roj roj vajan nap kar kaya karna hai Ek din to sabne marna hai
Char din ki hai zindgi Kha lo ji bhar ke
Agla janam phir 3 kilo se Shuru karna hai

भूख रिश्तों को भी लगती है
प्यार कभी परोस कर तो देखिय

कामयाबी का जूनून होना चाहिए
फिर मुश्किलो की क्या ओकात

खुदा के घर से कुछ गधे फरार हो गए; कुछ तो पकडे गए और कुछ हमारे यार हो गए!

तुम ने देखी नही फुलो की वफा
वो जीस पर खीलते हे उसी पे मुरजा जाते हे

जब तुम अंगडाई लेते हो हमारा दम निकल जाता है; ऐ ज़ालिम ये बता नहाने में तुम्हारा क्या जाता है।

आसमान जितना नीला है; सूरजमुखी जितना पिला है; पानी जितना गीला है; आपका स्क्रू उतना ही ढीला है!

तारीफ के काबिल हम कहाँ; चर्चा तो आपकी चलती है! सब कुछ तो है आपके पास; बस सींग और पूंछ की कमी खलती है!

मेरे दिल की दुआएं लेती जा; जा तुझको सुखी संसार मिले; मायके याद ना आये तुझे; ससुराल में इतनी मार मिले!

बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे; शमशान में पिया करूंगा; जब खुदा मांगेगा हिसाब; तो पैग बना कर दिया करूंगा।