मौत का डर जिंदगी के डर से ही आता है; जो शख्स भरपूर जिंदगी जीता है; वह किसी भी वक्त मौत को गले लगाने के लिए तैयार रहता है।

अजीब तरह से सोचा था जिंदगी के लिए; जीना मरना था उसी के लिए; वो मुझे तन्हा छोड़ गई तो यकीन आया; कोई नहीं मरता किसी के लिए।

जीवन की चुनौतियों का अर्थ आपकी विकलांगता नहीं है; उनका उद्देश्य आपको इस बात की खोज में सहायता करना है कि आप कौन हैं।

बचपन में जब धागों के बीच माचिस को फसाकर फोन-फोन खेलते थे तो मालूम नहीं था एक दिन इस फोन में ज़िंदगी सिमटती चली जायेगी।

फ्रूटी में कीड़े
कोल्ड्रिंक में सांप
मैग्गी में सीसा
साला दारू के आलावा किसी पे भरोसा रहा ही नहीं अब तो😝😝 🍷🍷🍷

अर्थ मनुष्य द्वारा बनाये गए हैं और चूँकि आप लगातार अर्थ जानने में लगे रहते हैं इसलिए आप अर्थहीन महसूस करने लगते हैं।

ज़िंदगी में कभी उदास मत होना; कभी किसी बात पर निराश मत होना; ज़िंदगी संघर्ष है चलती ही रहेगी; कभी अपने जीने का अंदाज़ मत बदलना।

मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने; आँखों को एक चाँद दिया आपने; हमें जिंदगी दी और किसी ने; पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने।

जिंदगी में 4 बातें आपका साथ कभी नहीं छोड़ेंगी: 1. दिल की धड़कन। 2. परछाईं। 3. खुशियां। 4. एक उससे रिश्ता जिसका आप मैसेज पढ़ रहे हो।

तेरी कमी भी है,♡ तेरा साथ भी है.♡ तू दूर भी है,♡ तू पास भी है. ♡खुदा ने यूँ नवाज़ा तेरी मोह्बत से, मुझे गुरुर भी है और नाज़ भी है.. Er kasz

क्यों जुड़ता है तू इस जहान से एक दिन ये गुज़र ही जायेगा; चाहे कितना भी समेट ले तू इस जहान को मुट्ठी से तो एक दिन फिसल ही जायेगा।

दिल से कभी तूने पुकारा ही नहीं; चाह कर भी दूर कभी हुआ नहीं; वक़्त की बेड़ियों ने किया कमज़ोर सही; ज़िंदगी का सही मतलब समझा ही नहीं।

जीवन ऐसा कुछ नहीं है जिसके प्रति बहुत गंभीर रहा जाए। जीवन तुम्हारे हाथों में खेलने के लिए एक गेंद है। गेंद को पकड़े मत रहो।

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा; दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा; जी लो ये पल जब हम साथ हैं; कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।

जिंदगी का सफ़र तो एक हसीन सफ़र है; हर किसी को किसी की तलाश है; किसी के पास मंजिल है तो राह नहीं; और किसी के पास राह है तो मंजिल नहीं।