भुलाकर सारे दुःख भरे पल; दिल में बसा लो आने वाले कल को; मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल; क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल। नव वर्ष की शुभ कामनायें!

भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये; जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये! आप नए साल में कुंवारे न रहे; आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

जाने अनजाने में हमने पिछले साल में आपका दिल दुखाया कष्ट पहुचाया तकलीफ़ दी या और जो कुछ भी किया। उसके लिए जो करते बने करलो हम नया साल में भी नहीं सुधरेगें। शुभ नया साल।

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी; बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी; आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से; नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी। हैप्पी न्यू इयर!

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया; नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया; नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग; नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया; नए वर्ष हार्दिक बधाई

बेशक वो ख़ूबसूरत आज भी है
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं जो हम लाया करते थे
G.R..s

हर साल आता है; हर साल जाता है; इस साल आपको वो सब मिले; जो आपका दिल चाहता है। हैप्पी न्यू ईयर!

गुल को गुलशन मुबारक; शायर को शायरी मुबारक; हमारी ओर से आपको; नया साल मुबारक। हैप्पी न्यू इयर!

नीचे देखो अपना नए साल का तोहफा . . . . . . . . . . क्या हुआ नहीं मिला। आज नया साल है क्या? चले आये तोहफा लेने।

हर साल आता है हर साल जाता है; इस नये साल में आपको वो सब मिले; जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।

सुनहरी धूप बरसात के बाद; थोड़ी सी हँसी हर बात के बाद; उसी तरह हो मुबारक आप को 2014 2013 के बाद। हैप्पी न्यू इयर!

नया साल आए बनके उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला। नया साल मुबारक!

कबीर जी ने कहा था कल करे सों आज कर आज करे सों अब नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब नव वर्ष की शुभकामनायें!

पग-पग में फूल खिले; खुशियाँ आपको इतनी मिले; कभी ना हो दुखों का सामना; पूरी हो आपकी हर मनोकामना। नव वर्ष की बधाई!

प्यार से प्यारा; आस से ज्यादा; दोस्त से करीब; बच्चों से दुलारा; यह नया साल हो तुम्हारा। नये साल की मंगल कामनाएं।