इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो; हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो; नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो; तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो; हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो; नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो; तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
यारो 2013 ख़त्म होने में थोड़े दिन बाकी है कोई गलती गुस्ताख़ी ख़ता हो गई हो तो; - - - - - - - माफ़ी माँग लेना मैं आज अच्छे मूड में हूँ। नव वर्ष की शुभकामनाएं!
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर पुराणी यादें सोच कर उदास न हो तुम नया साल आया है चलो... धूम मचले धूम मचले धूम!
काश! ख़ुशियों की एक दुकान होती; और उसमें हमारी पहचान होती; ले लेते आपके लिए सारी ख़ुशियाँ; चाहे उनकी कीमत हमारी जान होती। नया साल मुबारक!
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने; और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं; यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए। आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें।
नया साल आया बनकर उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला; यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला। नया साल मुबारक।
बीत गया जो साल उसे भुलायें; इस नए साल को आओ गले लगाओ; करते हैं दुआ हम रब से सर झुका कर; नए साल में आप के सारे सपने पूरे हो जायें। नए साल की बधाई!
दारू की खुशबू गच्चक की मिठास; गांजे की महक और चरस का स्वाद; भांग के पकौड़े और सिगरेट का प्यार; मुबारक हो आपको 3 दिन पहले बेव्ड़ो का त्यौहार!
हम आपके दिल में रहते हैं; सारे दर्द आपके सहते हैं; कोई हम से पहले विश न कर दे आपको; इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं। हैप्पी न्यू ईयर!
दुआ मिले बंदो से साथ मिले अपनों से; रहमत मिले रब से प्यार मिले सब से; यही दुआ है मेरी रब से कि आप खुश रहें सबसे। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक ख़ूबसूरती एक ताज़गी; एक सपना एक सच्चाई; एक कल्पना एक एहसास; एक आस्था एक विश्वास; यही है एक अच्छे साल की शुरुआत! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
सोच रहे हो आज क्यों अब तुम डॉन को सिखाओगे कब विश करना है! डॉन जब चाहता है तब विश करता है! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें! उखाड़ ले जो उखाड़ना है!
मुझे माफ़ करना! एक बुरी खबर है मुझे भूल जाना प्लीज़; मुझे कुछ दिनों बाद तुम्हें हमेशा के लिए छोड़कर जाना है; तुम्हारा अपना 2013! नव-वर्ष की शुभकामनाएं!
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर; क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर; पुरानी यादें सोचकर उदास ना होना तुम; नया साल आया है चलो.... धूम मचा लो-धूम मचा लो धूम!
जो बीत गया सो बीत गया काहे याद ना तू भुलाये रे; कट जाता जीवन उसकी खोज में जिस सफलता के हित तू है बिछाए रे; भूल जा काल को नए साल में अब नए गीत बनाये रे।