रुक कर हवा ने हमसे तेरे घर का पता पूछा; हमने पूछा क्यों उस घर में ऐसा क्या है; उसने कहा चाँद है जो जुल्फों में घिरा है; देखने को उसका चेहरा सारा जहां खड़ा है। शुभ रात्रि!

चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये; आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें; आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके; कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं। शुभ रात्रि!

इंग्लिश में बोले तो गुड नाईट ; उर्दू में बोले तो शब्बा खैर ; जर्मन में बोले तो गुटें निट ; स्पेनिश में बोले तो विल्ली वे डुरे ; और भी समझ न आये तो; बिलकुल हिंदी में सो जा अबे गधे ।

दर्द आपके इंतज़ार का हम चुप चाप सहते हैं; क्योंकि आप हर पल हमारे दिल में रहते हैं; ना जाने हमें नींद आएगी भी कि नही लेकिन; आप ठीक से सो सको इसलिए आपको गुड नाईट कहते हैं। गुड नाईट!

ज़िंदगी में हम आपसे कभी जुदा नहीं होंगे; जुदा होना भी चाहो तो हम होने नहीं देंगे; सुनहरी रातों में जब सताएगी हमारी याद; तब हमारी यादों के वो पल आपको सोने नहीं देंगे। शुभ रात्रि!

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी है; फूलों की खुशबू भी दुनिया को महकाने लगी है; हो चुकी है अब यह रात गहरी; है खामोश अब चारों दिशाएं; लगता है इनको भी निंदिया रानी आने लगी है। शुभ रात्रि!

जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हें नसीब हो; ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो; जो तुझ को पसंद हो तुम्हारे दिल की उमंग हो; चाहे जिस हमसफ़र को तेरी ज़िंदगी वो सदा तेरे संग हो। शुभ रात्रि!

इंग्लिश में बोले तो गुड नाईट ; उर्दू में बोले तो शब्बा खैर ; जर्मन में बोले तो गुटें निट ; स्पेनिश में बोले तो विल्ली वे डुरे ; और भी समझ न आये तो; बिलकुल हिंदी में सो जा अबे गधे । शुभ रात्रि!

सोने वाले यात्री कृपया ध्यान दें: आपके मोबाइल की बैटरी ख़तम होने वाली है। आप कृपया अपने मोबाइल चार्ज पर लगा के सो जायें। सुबह स.म.स. (SMS) का सिलसिला दोबारा शुरू किया जायेगा। शुभ रात्रि।

चाँद के पलंग पर तारों की रजाई होगी; अब सो जा मेरे दोस्त वर्ना मम्मी से पिटाई होगी। दुआ है कि सुबह की अंगड़ाई में ख़ुशी समाई होगी; और जिंदगी की खुशियों ने बाहें फैलाई होगी। शुभ रात्रि।

साथ ना छूटे आप से कभी यह दुआ करता हूँ; हाथों में सदा आपका हाथ रहे बस यही फरियाद करता हूँ; हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे दरमियान; दिल से ना हों जुदा रब्ब से यही इल्तिजा करता हूँ। शुभ रात्रि!

साथ ना छूटे आप से कभी यह दुआ करता हूँ; हाथों में सदा आपका हाथ रहे बस यही फरियाद करता हूँ; हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे दरमियान; दिल से ना हों जुदा रब्ब से यही इल्तिजा करता हूँ। शुभ रात्रि!

आपके इंतज़ार का दर्द तो हम चुपचाप सहते हैं; क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल में रहते हो; ना जाने हमें नींद आएगी भी या नहीं; मगर आप ठीक से सो सको इसलिए आपको शुभ रात्रि कहते हैं। शुभ रात्रि!

साथ ना छूटे आप से कभी बस यह दुआ करता हूँ; हाथों में सदा आपका हाथ रहे बस यही फरियाद करता हूँ; हो भी जाये अगर कभी दूरी हमारे तुम्हारे दरमियान; दिल से ना हों जुदा रब से यही अरदास करता हूँ। शुभ रात्रि!

ए खूबसूरत चाँद मेरे दोस्त को प्यारा सा यह तोहफा देना; हज़ारों सितारों की महफ़िल के संग उनको खुशियों की रौशनी देना; छुपा लेना हर ग़म का अँधेरा अपने अंदर; मेरे दोस्त को मीठे सपनों का ये नज़राना देना। शुभ रात्रि!