कभी किसी के जज्बातों का मजाक ना बनाना..
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा होगा...

इतना बिजी भी ना रहा करो
कभी हमें भी याद कर लिया करो
शेरो शायरी ना आती हो ना सही
आये हुए एस एम एस ही फारवर्ड कर दिया करो

ज़िन्दग़ी के सफ़र से बस इतना ही सबक सिखा है
सहारा कोई नहीं देता धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है

पत्थर से प्यार किया नादान थे हम
गलती हुई क्यों की इंसान थे हम
आज जिन्हे नज़रे मिलाने में तकलीफ होती है.
कभी उसी शख्स की जान थे हम.

जलने वाले की दूआ से ही सारी बरकत है, वरना अपना कहने वाले तो याद भी नही करते

पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे
लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था

“अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी,
सुख – दुःख का एहसास हैं जिंदगी,
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो,
आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी.”

जीतने की ख़ुशी में अपना सर बुलंद मत करो
क्योंकि जीतने वाला भी अपना गोल्ड मैडल सर झुका के हांसिल करता है

जिंदगी गुजर गयी सबको खुश करने में
जो खुश हुए वो अपने नही थे। जो अपने थे वो खुश नही हुए।

इज्जत किया करो हमारी
वरना Girlfriend पटा लेंगे तुम्हारी

कुछ सपनों को पूरा करने निकले थे घर से
किसको पता था कि घर जाना ही एक‪ सपना ‬बन जायेगा

मेरा दिल मुझसे कहता है कि वो बापस आयेगी
मैँ दिल से कहता हूँ कि उसने तुझे भी झूठ बोलना सिखा दिया

सीधा साधा दिखता हूँ, मेरा रोल बदल जायेगा, जिस दिन मैं जिद पर आ गया माहौल बदल जायेगा !

खामोशियाँ ही बेहतर हैं
शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं

चुप रहना भी एक तहजीब है संस्कारो की,,
लेकिन कुछ लोग हमे बेजुबां समझते है..