मेरी पुरानी गर्लफ्रेंड मुझे आज भी देखकर मुस्कुरा देती है
कहती है बड़ा कमीना है आज भी क्यूट दिखता है
G.R..s

तमाम सबूतों और गवाहों को नज़र में रखते हुए; संदेश पढ़ने वाले को धारा 13-1-14 के तहत; हैप्पी लोहड़ी कहते हुए; ज़िंदगी भर खुश रहने का हुक्म सुनाया जाता है। लोहड़ी की शुभकामनाएं!

लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे; और आग की रौशनी आपकी ज़िंदगी में उजाला भर दे। लोहड़ी की शुभकामनाएं!

पल पल सुनहरे फूल खिले; कभी न हो काँटो का सामना; ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे; इस लोहड़ी की आपको शुभकामना!

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते; बुजदिल कभी छुपकर वार नहीं करते; और हम वो हैं जो हैप्पी लोहड़ी कहने के लिए; इंतज़ार नहीं करते! हैप्पी लोहड़ी!

फिर आ गयी नाचने की बारी; लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी; हो कर इकट्ठे सब आ जाओ; लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ। लोहड़ी की शुभ कामनायें!

पोपकोर्न की खुशबु मूंगफली की बहार; थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार! पतंगो की आसमान पर बौछार; मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार!

लोहड़ी की आग आप के सभी दुखों को जला दे; इस आग की रौशनी आपकी ज़िन्दगी में उजाला कर दे! आप सब को लोहड़ी की हार्दिक बधाई!

मीठे गुड़ में मिल गया तिल; उड़ी पतंग और खिल गया दिल; हर दिन आपको मिले सुख; हर शाम आपकी सजे महफ़िल! लोहड़ी की शुभकामनाये!

इस से पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए; मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए; और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए; आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं!

हैप्पी लोहड़ी देखा हमारी यारी; 2 दिन पहले ही बाज़ी मारी; इसे कहते हैं होशियारी; अब विश करने की आपकी बारी। लोहड़ी की शुभकामनाएं!

लोहड़ी की लौ आपकी ज़िन्दगी में फैला दे प्रकाश; उस लौ की तपिश की भाति हर दिन हो आपको सुख और खुशियों का सौम्य एहसास; हैप्पी लोहड़ी।

फिर आ गई भंगड़े की बारी; लोहड़ी मनाने की करो तैयारी; आग के पास सब आओ; सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ; लोहड़ी की शुभकामनाएं!

नयी लोहड़ी आये बनके उजाला; खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला; चाँद भी करे आप पर ही उजाला। लोहड़ी मुबारक!

याद रखा करो दिल में हमारी; चाहे रखा करो थोड़ी दोस्तों; हमने आपको पहले विश करना है; हमारी तरफ से हैप्पी लोहड़ी दोस्तों। हैप्पी लोहड़ी!