हम से पंगा लेने से पहले हमारे दोस्तों के बारे मे जान लेना
क्यूकी वो मारते पहले है और पुछते बाद मे है

हमारा तो शौक है तलवार रखने का
बंन्दुक के लिए तो बच्चे भी जिद करते है

खाली जेब और झूठा प्यार जिंदगी में इंसान को ऐसे सबक सीखा
जाता है
जो बड़े से बड़े उस्ताद नही सीखा पाते

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है

महफ़िल भी रोयेगी हर दिल भी रोयेगा; डूबी जो मेरी कश्ती तो साहिल भी रोयेगा; इतना प्यार बिखेर देंगे हम इस दुनीया में; कि मेरी मौत पे मेरा कातिल भी रोयेगा।

मत मुस्कुराओ इतना की फूलो को खबर लग जाये
हम करें आपकी तारीफ और आपको नजर लग जाये
खुदा करे बहुत लम्बी हो आपकी जिंदगी
और उस पर भी हमारी उम्र लग जाये

बहुत कमजोर होते हैं वो गुब्बारे जो चँद साँसों में फूल जाते हैं
थोड़ी सी ऊचाँई छू लेने पर वो अपनी औकात भूल जातें हैं

जलने वालों की दुआ से ही सारी बरकत है वरना
अपना कहने वाले लोग तो याद भी नही करते

वक्त नूर को बेनूर कर देता है
थोड़े से जख्म को नासूर कर देता है
कोई चाहता है अपनों से दूर होना
पर वक्त सबको मजबूर कर देता है

कल का दिन किसने देखा है आज का दिन हम खोएँ क्यों
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं उन घड़ियों में रोएँ क्यों

गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना जरुरी है
और गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खायी हो

आवारगी छोड़ दी हमने तो लोग भूलने लगे हैं; वरना शोहरत कदम चूमती थी जब हम बदनाम हुआ करते थे।

गुजर रहा था तेरी गली से सोचा उन खिड़कियों को सलाम कर लूँ
जो कभी मुझे देख कर खुला करती थी

घर बना कर मेरे दिल में वो चली गई है
ना खुद रहती है ना किसी और को बसने देती है

हमारी तो यही पहचान हैं हँसता चेहरा
शराबी आँखे नवाबी शान और दोस्तों के लिए जान