न चाहते हुए भी उसे छोड़कर आना पड़ा
वो इम्तिहान में ना आने वाले सवाल जैसा था

कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी
हजारो अपने है मगर याद तुम ही आते हो

देखो कम्बख्त को ना तो शर्म है ना कोई डर
फिर से मूहब्बत करने चला हैं ये दिल

उसने मुज से पुछा मेरे बिना रह लोगे
सांस रुक गई और उन्हें लगा हम सोच रहे है

मुझसे अगर पूछना है तो मेरे जज्बात पूछ,
जात और औकात तो सारी दुनिया को पता ह

जब मेरी नब्ज देखी हकिम ने तो ये कहा
कोई जिन्दा हे इसमे लेकीन ये मर चुका है

दुख और वेदना के अथाह सागर वाले इस संसार में प्रेम की अत्यधिक आवश्यकता है।

एक दिन तुमे एहसास होगा की मे कया था
पर जब तक मे तुमसे बहुत दुर जा चुका हुगा

अगर प्यार करती हो तो आ सामने,,
यु छीप छीप कर स्टेटस
पढने का मतलब क्या हैं?

मैं उसका हूं ये राज तो वो जान गई है
वो किसकी है ये सवाल मुझे सोने नहीं देता

कहानी‬ खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो,
कि लोग रोने लगे, ‪तालियाँ‬ बजाते बजाते..

जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो
और जिस से तू प्यार करे वो तक़दीर मेरी हो

प्यार हवा की तरह है आप इसे देख नहीं सकते हैं लेकिन आप इसे महसूस कर सकते हैं।

प्रेम दोनों लोगों का इलाज़ करता है। जो देता है उसका भी और जो लेता है उसका भी।

कभी भी ख़ुशी मे शायरी नहीं लिखी जाती है ये वो धुन है जो दिल टूटने पर बनती है....!!