एक आदमी की सास को डाकू उठाकर ले गए! उन्होंने उस व्यक्ति को धमकी भरा पत्र लिखा! अगर तुमने हमे आज शाम तक 2 लाख रूपये नहीं पहुंचाये तो हम तुम्हारी सास को वापिस छोड़ जायेंगे!

अध्यापक: मैंने तुम्हें कहा था कि यह पाठ तुम 20 बार लिखो क्योंकि तुम्हारी लिखावट बहुत खराब है पर तुमने उसे सिर्फ 17 बार लिखा? विद्यार्थी: मैडम मेरा हिसाब भी बहुत ख़राब है!

बंता: माँ मैं के.बी.सी. से बोल रहा हूँ! मेरे पिताजी का नाम क्या है? माँ: सवाल कितने का है? बंता: एक हज़ार रूपये का! माँ: क्विट कर दे हजार रूपये के लिये घर में तलवारें निकल आएँगी!

पति: जनाब जब से हमारी शादी हुई है मेरी पत्नी मुझ पर हमेशा कुछ न कुछ फैंकती रही है! जज: तो तुमने पहले उसकी शिकायत क्यों नही की? पति: क्योंकि पहली बार उसका निशाना ठीक लगा है!

बॉयफ्रेंड: मै तुमसे शादी नहीं कर सकता मेरे घर के लोग तुम्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं है। गर्लफ्रेंड: तुम्हारे घर में कौन -कौन हैं? बॉयफ्रेंड: एक बीवी और तीन बच्चे।

हम रोज़ मैसेज क्यों भेजते हैं? मस्ती के लिए? नहीं। टाइम-पास के लिए? नहीं। हम मैसेज भेजते हैं ताकि आपकी पढ़ने की क्षमता बढ़ सके। क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया ।

अध्यापिका ट्यूशन में अपने बच्चे को प्यार से पप्पी करते हुए ! आले - आले मेरा बेटा डॉक्टर बनेगा विद्यार्थी : मैडम जी एक पप्पी हमे भी कर लो शायद मैं भी कंपाउन्डर ही बन जाऊ ..!

प्रीतो: क्या आपके पति जाग गये हैं? जीतो: मेरा ख्याल जाग ही गये होंगे! प्रीतो: मैं उन्हें दो लफ्ज़ कहना चाहती हूँ! जीतो: मैं उन्हें 200 लफ्ज़ कहना चाहती हूँ! एक बार घर आ जाने दो!

बेटा: मम्मी ये गर्ल फ्रेंड क्या होती है? मम्मी: जब तुम बड़े होके अच्छे लड़के बनोगे तो तुम्हें भी एक मिलेगी! बेटा: अगर अच्छा लड़का नहीं बना तो? मम्मी: तो फिर बहुत सारी मिलेगी!

संता 120 की रफ्तार से बाइक चला रहा था! ट्रैफिक पुलिस: इतनी तेज रफ्तार से क्यों चला रहे हो? संता: आप लोगों ने ही तो बोर्ड पर लिखा रखा है `याद रहे घर पर कोई आपका इंतज़ार कर रहा है !

जब एक नेता को पता लगा कि उसको मंत्री बनाया जा रहा है तो उसने अपनी पत्नी को फोन किया! नेता: क्या तुम किसी मंत्री की पत्नी बनना पसंद करोगी? पत्नी: पहले उस मंत्री से तो पूछ लो?

अध्यापक : बेटा! अगर तुम्हारे पास 15 सेब हो जिसमें से 6 तुम निर्मला को दे दो 4 अनीता को दे दो और 5 रोशनी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा? विद्यार्थी : तीन नई सहेलियां मास्टर साहब !

लड़का: जानू तुम अब बदल गई हो? लड़की: क्यों? लड़का: अब मैं तुम्हें किस करता हूँ तो तुम ऑंखें बंद नहीं करती! लड़की: हरामखोर पिछली बार बंद की थी तो पर्स में से 500 रूपये गायब हो गए थे!

मैनेजर: सर मुझे अगले हफ्ते की छुट्टी चाहिये! मालिक: क्यों किस लिये? मैनेजर: जी मेरी शादी है! मालिक: कौन सी मूर्ख तुम्हारे साथ शादी करने को तैयार हो गई? मैनेजर: जी आपकी बेटी!

पति पत्नी एक ही प्लेट मे गोलगप्पे खा रहे थे। एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा ऐसे क्या देख रहे हो जी? पति: थोडा आराम से खा मेरी बारी ही नहीं आ रही।