हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो

कभी आंसू तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझें,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी.

किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ की
वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये
बुरा हमेशा वही बनता हे जो अच्छा बनके टूट चूका होता हे

हम मौत को भी जीना शिखा देंगे
बुजी जो शमा तो उसे भी जला देंगे
कसम तेरे प्यार की जिस दिन हम जायेंगे दुनिया से एक बार तुजे भी रुला देंगे

"वो समझें या ना समझें मेरे जजबात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे इस दुनिया से
मगर आंसू बहायेंगे वो हर रात को

समशान के बाहर लिखा था
मंजिल तो तेरी यही थी बस ज़िन्दगी गुजर गई आते आते
क्या मिला तुझे इस दुनिया से अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते

आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैं
अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं
आपके बिना हम जिए भी तो कैसे
भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं

कभी करते है जिन्द्गी की तमन्ना
कभी करते है मौत का इंतज़ार !
वह लोग हमसे क्यो दूर रहते है ,,
जिन्हे हम जिन्द्गी से भी ज़्यादा प्यार करते है !!
=RPS

कल मैने अपनी मौत को करीब से देखा
कफ़न में लिपटे अपने तन जलते अपने शारीर को देखा
खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में कुछ थे परेशान कुछ उदास थे
er kasz

देवदास की तरह जान मत दो यारो
प्यार को लात मारो मेरी बात मानो
ना चंद्रमुखी ना पारो रोज़ रात एक स्ट्रॉंग बियर मारो
और चैन से ज़िंदगी गुजारो

हंसने वाले को रुलाती है दुनिया जाने वाले को भुलाती है दुनिया
इतना सब कुछ करने के बाद भी क्या कमी रह जाती है
जो मरने के बाद भी जलाती है दुनिया

मैं आज तक नहीं समझ पाया कि
लोगों को "ईश्वर" से शिकायत क्यों रहती हैं
उन्होने हमारे पेट भरने की जिम्मेदारी ली हैं भाई
पेटियां भरने की नहीं.

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा
बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा

उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं

किसी के ऐब को तू बेनकाब ना कर,
खुदा हिसाब करेगा तू खुद हिसाब ना कर,
बुरी नज़र से ना देख मुझ को देखने वाले,
मैं लाख बुरा सही तू अपनी नज़र खराब ना कर...
G.R...s