अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती..

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं

फेसबुक पर सभी Angels और Princess को सिर्फ एक ही बात कहना चाहता हूँ . . . . . . . . . . . . . शक्ल देखी है कभी अपनी?

कभी-कभी मैं यह सोचता हूँ कि फेसबुक में काम करने वाले अपना टाइम पास कैसे करते होंगे!

बीती हुई जिंदगी की कुछ इतनी सी कहानी है; कुछ खुद बर्बाद हुए कुछ फेसबुक की मेहरबानी है।

आधुनिक दुनिया (Modern world): एक आदमी का ये सुनकर हार्ट फेल हो गया जब उसकी काम वाली बाई ने कहा साहब फेसबुक पर मुझे भी Add कर लो।

आज तो माँ ने भी साफ़-साफ़ बोल दिया। . . . . . . बेटा बहु ऐसी लाना जो फेसबुक का इस्तेमाल ना करती हो क्योंकि घर में और भी कुछ काम होते हैं।

फेसबुक सिर्फ तीन चीज़ों से चलती है . .. ... .... इंटरनेट इंटरनेट और इंटरनेट!

सुना है तुम तक़दीर देखने का हुनर रखते हो
मेरा हाथ देखकर बताना,पहले तुम आओगे या मौत..

फेसबुक पे हर वक़्त ऑनलाइन रहने का मतलब . . . . . . लड़कियों के हॉस्टल के सामने कुर्सी लेकर बैठने जैसा है।

ये बात सुनके मेरे हाथो से गोल गप्पा ही गिर गया! . .. ... जब गोल गप्पे वाले ने कहा `प्लीज़ हमारे फेसबुक पेज पर अपना फीडबैक ज़रूर देना!`

लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला मच्छर ने काट लिया। लड़के का कमेंट आया मैं उस मच्छर का खून पी जाऊंगा। लड़के ने फेसबुक पर स्टेटस डाला मच्छर ने काट लिया। दोस्त का कमेंट आया साले फिर दारु पी कर नाली के पास पड़ा होगा।

पुरानी पीढ़ी: नेकी कर दरिया में डाल! नई पीढ़ी: कुछ भी कर फेसबुक पे डाल!

संता ने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया और अपनी वॉल पर लिखा: यहाँ सुसु करना मना है!

क्या आप फेसबुक पर सेटिंग करना चाहते हैं? . . . . . . . . . . अगर हाँ तो स्क्रीन की बायीं ओर है बटन सेटिंग का वहाँ से करें।