बीएसएनएल (BSNL) का नेटवर्क; एयरटेल का बैलेंस; और फेसबुक पर मिली लड़की का; . .. .. कुछ पता नहीं कब कहाँ उड़ जायें।

देहातीपन की ऊंचाई: पप्पू: क्या तुम फेसबुक इस्तेमाल करती हो? . .. ... गर्लफ्रेंड: नहीं मैं बचपन से ही गोरी हूँ।

ख़त्म हो गया महबूब की गलियों में घूमने का चलन; अब तो उसकी फेसबुक प्रोफाइल में घूम आता हूँ जब भी वो याद आए।

जो कहती थी मुझे दिल में लॉक कर दिया; जो कहती थी मुझे दिल में लॉक कर दिया; . .. ... आज उसी ने फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया!

हमारे ‪‎दोस्त‬ ‪‎महान‬ हैं
दुश्मन‬ हमारे ‪‎पसन्दीदा मेहमान‬ हैं और हमारी ‪‎पगली‬ हमारी ‪‎जान‬ हैं

दादी मरते हुये: बेटा मैं अपना फार्म ट्रेक्टर 50 जानवर 22 389 630 कैश तुम्हारे नाम करती हूँ! संता: दादी ये सब है कहाँ? दादी: फार्मविले फेसबुक पर!

फ़कीर: मैडम भूखा हूँ खुदा के नाम पर खाना दे दो। मैडम: खाना अभी नहीं बना। फ़कीर: फेसबुक पर बाबा पप्पू के नाम से हूँ बन जाए तो वाल पे पोस्ट कर देना।

पाकिस्तानी नागरिकों का नारा: न छीनो मेरे मुल्क के नौजवानों से फेसबुक की सर्विस ज़रदारी: एक यही तो वो बुक है जो आज कल नौजवान दिल लगा कर पढ़ते हैं!

जब कोई लड़की फेसबुक पर आपसे बात ना करे तो उससे कैसे बात करोगे? सोचो सोचो यार . . . बहुत ही आसान है उसके वाल (Wall) पे लिख दो मेरे इनबॉक्स में आई लव यू क्यों भेजा?

संता की पत्नी मर गई! दोस्त उसको चुप कराने के बाद: तुझे कुछ चाहिये? संता: जल्दी लैपटॉप ले आ! दोस्त: क्यों? संता: फेसबुक पर स्टेट्स चेंज कर के सिंगल करना है!

ब्रेकअप के बाद एक लड़की ने ब्रेकअप कारण समझाया: अगर वो जान भी मांग लेता तो हंसकर दे देती। लेकिन; कमबख्त ने फेसबुक का पासवर्ड मांग लिया तो मैं क्या करती?

एक आदमी ने अपने फेसबुक स्टेटस में लिखा पत्नी चाहिए । 2 लड़कियों ने इसे Like किया और 140 आदमियों ने Comment किया मेरी ले जा । आदमी ने दोबारा लिखा माँग नहीं रहा पूछ रहा हूँ ।

अगर लड़की शृंगार (मेकअप) करके सजधज कर और नए कपड़े पहनकर - किसी शादी पार्टी या किसी भी समारोह में जा रही हो तो समझ लो कि . . . . . . अगले ही दिन या तो उसकी प्रोफाइल फोटो बदली होगी या रिश्ते की स्थिति (Status)।

एक आदमी की बीवी मर गयी। उसके दोस्त उससे मिलने गए तो आदमी का रो-रो कर बुरा हाल था। दोस्त उसके पास थोड़ी देर बैठे और उसे चुप करवाने के बाद उससे पूछा तुझे कुछ चाहिए? आदमी: हाँ वो मेरे मोबाइल पर नेट पैक डलवा दो फेसबुक पर स्टेटस सिंगल करना है।

ना जाने कैसे पल में बदल जाते हैं ये फेसबुक के बदलते रिश्ते; जुड़कर कर कभी दिल जोड़ दे रूठें तो दिल तोड़ जाते हैं ये; ये फूल बन कर कभी खिलते हैं कहीं दिल में कांटे बनकर चुभते हैं ये; जाने कहाँ किस मोड़ पर देकर दगा दिल को छल जाते हैं ये; ये फेसबुक के बदलते रिश्ते!