पांव सूखे हुए पत्तों पे अदब से रखना
धूप में मांगी थी तुमने पनाह इनसे कभी

ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख
तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया

होंठ पर होंठ रख कर कहा उस जालिम ने
बोलो क्या शिकायत है अब बोलते क्यों नहीं

#बादशाह बनके हुकुमत करने का शौक नही हमे
हम अपनी अदा से भी राज करना जानते है

मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं
फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करो
G.R..s

Girlfriend बनाने के बाद ही अधिकतर लोगों को पता चलता है
कि 100 रुपए से उपर की भी chocolate आती हैं

साक़ी मुझे शराब की तोहमत
नहीं पसंद
मुझ को तेरी निगाह का
इल्ज़ाम चाहिए

मेरे दुश्मन मेरे लिऐ सिगरेट के धुऐं की तरह हैं
जिधर चाहूं उधर उड़ा सकता हूं

तुम सा हसीन जमाने मे कोइ क्या होगा
बिना मिले ये हाल मिलोगे तो जाने क्या होगा

सबकुछ होते हुए भी एक खालीपन सा लगता है
शायद ये हर जरूरत पूरी होने का नतीजा है

बात अच्छी है तो उसकी हर जगह चर्चा करो
है बुरी तो दिल में रखो फिर उसे अच्छा करो

वो मैय्यत पे आए मेरी,और झुक के कान में बोले,
सच में मर गए हो या,कोई नया तमाशा है...!!

पुरानी होकर भी खास होती जा रही है
मोहब्बत बेशरम है बेहिसाब होती जा रही है
er kasz

ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिए
जंग अगर अपनो से हो तो हार जाना चाहिए
er kasz

ख्वाहिश भले पिद्दी सी हो
लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी सा होना चाहिए