सूरज रोशनी लेकर आया; और चिड़ियों ने गाना गाया; फूलों ने हंस हंसकर बोला; मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया। हैप्पी बर्थडे!
सूरज रोशनी लेकर आया; और चिड़ियों ने गाना गाया; फूलों ने हंस हंसकर बोला; मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया। हैप्पी बर्थडे!
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं; वो गुलाब जो आजतक खिला नहीं; आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले; जो आज तक कभी किसी को मिला नहीं। हैप्पी बर्थडे!
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको; खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको; हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं; खुदा हज़ार खुशियाँ दे आपको! शुभ जन्म दिवस!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात
मुबारक….!!!
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ; अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ; कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाते; जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ। जन्म दिन मुबारक!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको; खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको; मैं तो कुछ दे नहीं सकता; देने वाला लंबी उम्र दे आपको।
सूरज रोशनी लेकर आया; और चिड़ियों ने गाना गया; फूलों ने हंस-हंसकर बोला; मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया। हैप्पी बर्थडे!
जन्मदिन के शुभ अवसर पर; भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें; बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना; मेरा लाखों लाखों प्यार तुम्हें। जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई।
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियाँ हों; हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो; यही हर दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो! जन्म दिन मुबारक हो!
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये; आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये; खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको; कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये। हैप्पी बर्थडे!
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से; चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से; सब हसरतें पूरी हूँ आपकी; और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से! जनम दिवस का हार्दीक अभ्निनंदन!
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ; अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ; कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता; जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ। जन्मदिन की मंगल कामनाएं।
दोस्ती इम्तिहान नहीं प्यार मांगती है; नज़र सिर्फ आपका दीदार मांगती है; जिंदगी अपने लिए तो कुछ भी नहीं लेकिन; आपके लिए दुआएं हजार मांगती है। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
जन्मदिन है आपका सोचता हूँ उपहार क्या दूँ; सोचता हूँ इस वर्ष नया खिताब क्या दूँ; गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता जरूर; मगर जो गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूँ। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
जिनके बर्थडे कल हैं; या आज है; या कल होंगे; या आने वाले हैं; या गुजर चुके हैं; उन सभी को मेरी तरफ से हैप्पी बर्थडे।