तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम; तू ख़ुश रहे हर पल हर दम; तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से; जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से।
तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम; तू ख़ुश रहे हर पल हर दम; तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से; जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से।
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम; मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम; हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए; बस यही दुआ है आपके लिए। जन्मदिन मुबारक!
दूर रहकर भी हम हमेशा पास हैं; जिस्म की रूह हमेशा साथ है; जन्मदिन है तुम्हारा पर जश्न हमारे पास है; जुदा होकर भी हम एक दूजे के साथ हैं। हैप्पी बर्थडे!
दिल से निकली दुआ है हमारी; ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी; ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो; बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी। जन्मदिन की बधाई!
मुस्कुराते रहें आप हज़ारों के बीच में; जैसे एक फूल हो हज़ारों के बीच में; जिंदगी की सारी खुशियां हों आपके नसीब में; जैसे एक ही चाँद होता है तारों के बीच में। हैप्पी बर्थडे!
यह शुभ दिन आये है हर साल; तुम जिओ हज़ारो साल; बस यही है मेरी आरजू; हैप्पी बर्थडे टू यू।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है; सूरज ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आप को यह जनम दिन; तह दिल से हमने यह पैगाम भेजा है।
चाँद से प्यारी चाँदनी; चाँदनी से भी प्यारी रात; रात से भी प्यारी ज़िंदगी; और ज़िंदगी से भी प्यारे आप। जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सजती रहे प्यार की महफ़िल; हर पल सुहानी रहे; आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें कि; हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे। जनम दिन की बहुत शुभ कामनाएं।
जन्म दिन के शुभ अवसर पर भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें; बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना लाखों-लाखों प्यार तुम्हें! जन्म दिन की हार्दिक बधाई!
दीप जलते जगमगाते रहें; आप हम को हम आपको याद आते रहें; जब तक ज़िंदगी है दुआ है हमारी; आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहें। जन्म दिन मुबारक हो!
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें; चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे; देता है दिल यह दुआ आपको; ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे। जन्मदिन मुबारक़
गुलाब खिलते रहें ज़िंदगी की राह् में; हँसी चमकती रहे आप की निगाह में; खुशी की बहार मिले हर कदम पर आपको; देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको। जन्मदिन मुबारक!
हँसते रहो आप हज़ारों के बीच में; जैसे खिलता है फूल बहारों के बीच में; रोशन हों आप दुनिया में इस तरह; जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में। हैप्पी बर्थडे!
जन्म दिन है आपका देते हैं हम ये दुआ; एक बार जो मिल जाए हम होंगे ना कभी जुदा; साथ देंगे जीवन भर का ये है हमारा वादा; जान भी लुटा देंगे तुझपर है ये अपना इरादा।