आपके जन्मदिन पर हम ये कामना करते हैं कि आप रहें सदा-दोस्तों की महफ़िल में अपनों के दिल में माता-पिता की दुआओं में; और ईश्वर की छाया में। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
आपके जन्मदिन पर हम ये कामना करते हैं कि आप रहें सदा-दोस्तों की महफ़िल में अपनों के दिल में माता-पिता की दुआओं में; और ईश्वर की छाया में। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
चाहे धरती घूमना भूल जाये; सूरज निकलना भूल जाये; पंछी उड़ना भूल जाये; ये दिल धड़कना भूल जाये; पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा; जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ; हम और तुम मिलकर न होंगे कभी जुदा; जीवन भर साथ देंगे अपना है यह वादा; तुझ पर जान भी देंगे अपना है ये इरादा। जन्मदिन की मंगलमय कामनाएं।
सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा; तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा; शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हजार बार; और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। जन्म मुबारक।
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा; एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा; मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन; जब खुदा ने तुम्हें जमीं पर उतारा होगा। जन्म दिन मुबारक।
तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से; लेकर आऊं तोहफा मैं फूल और बहारों से; हर एक ख़ुशी मैं दुनिया की तेरे लिए ले आऊं; सज़ा दूँ यह महफ़िल मैं हसीन नज़ारों से। जन्मदिन मुबारक़!
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत कम; मेरे इस दिल में रहते हो तुम बस हरदम; मांगी है दुआ मैंने अपने रब से; मिले खुशियाँ हज़ार तुझे हो रब का तुझ पे करम। जन्मदिन मुबारक!
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से; जन्मदिन मनाऊँ मैं फूल बहारों से; हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं; महफ़िल यह सजाऊँ मैं हर हसीन नज़ारों से। जन्मदिन मुबारक!
आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से; तेरा जन्मदिन मैं मनाऊँ फूल-बहारों से; हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं; सजाऊँ ये महफ़िल दुनिया के हसीन नज़ारों से। जन्मदिन मुबारक!
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो; तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों; कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम; कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो। जन्मदिन की बधाई!
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन; जिसे हम कभी बिताना नहीं चाहते आपके बिन; वैसे तो दिल सदा देता है दुआएं आपको; फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको ये जन्मदिन। जन्मदिन मुबारक!
तोहफ़ा-ए-दिल दे दूँ या चाँद तारे; जन्म दिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछते हैं मुझसे सारे; जिंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है; दामन मैं भर दूँ हर पल ख़ुशी के तुम्हारे। जन्म दिन मुबारक।
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन; हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन; वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको; फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्म दिन आपको। जन्म दिन की हार्दिक बधाई!
जन्म जन्म से जन्म दिन मैंने मनाया है; ऐसा लगता है यह दिन पहले भी कभी आया है; शान से ये जान दूँ नाम तेरे अपनी उम्र कर दूँ; तेरा आशिक तेरे लिए जान-ओ-दिल का तोहफा लाया है! हैप्पी बर्थडे
आज तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से; तेरा जन्मदिन मैं मनाऊं फूलों से बहारों से; हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊं; सजाऊं यह महफ़िल मैं हर हसीन नजारों से। जन्म दिन मुबारक।