हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आऐ थे
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आऐ थे
किस बात की सज़ा दी तुने हमको बेवफा
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आऐ थे

कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है
तेरी याद कुछ इस तरह आती है
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है

कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है
तेरी याद कुछ इस तरह आती है
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है

वक़्त बदलता है हालात बदल जाते हैं
ये सब देख कर जज़्बात बदल जाते हैं ये कुछ नही बस वक़्त का तक़ाज़ा है
दोस्तो कभी हम तो कभी आप बदल जाते हैं

मुझे उससे कोई शिकायत ही नहीं
शायद हमारी किसमत में चाहत ही नहीं
मेरी तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया
पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट ही नही

आरजू अब जीने की ज्यादा नहीं है
मगर मरने का भी कोई इरादा नहीं है
क्या युमको याद दिलाऊ तुम्हारी कसमें
जब याद तुमको अपना कोई वादा नहीं है

रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है ना चाहते हुए भी प्यार होता है
क्यू देखते है हम वो सपने जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है

लड़के की जमकर पिटाई करने के बाद लोगो ने
लडकी और उसकी स्कूटी को उठा कर पूछा कहीं चोट तो नहीं लगी
लडकी- नहीं रोज का काम है स्कुटी सीख रही हूं

हवा के झोंकों का हिसाब क्या रखना
जो निकल जाए वक्त उसे याद क्या रखना
बस यही सोच कर हंसता हूं मैं
के अपने गमों से दुनिया को उदास क्या रखना

ज़िंदगी ज़िंदगी नहीं जबतक मोहब्बत होती नही
ज़िंदगी ज़िंदगी नहीं जबतक मोहब्बत होती नही
मोहब्बत मोहब्बत नही जब तक हसा कर रुला देती नही

ख़बर नहीं थी किसी को कहाँ कहाँ कोई है; हर इक तरफ़ से सदा आ रही थी याँ कोई है; यहीं कहीं पे कोई शहर बस रहा था अभी; तलाश कीजिये उसका अगर निशाँ कोई है।

इस नए साल में ख़ुशियों की बरसातें हों; प्यार के दिन और मोहब्बत की रातें हों; रंजिशें नफ़रतें मिट जायें सदा के लिए; सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों!

प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फुल को कभी टूटने मत देना,
क्योकि टूटा हुआँ फुल वापीस नहीँ खिलता.

घांव इतना गहरा है बयां क्या करे
हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे
जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें
अब इससे ज्यादा उनका इंतजार क्या करे

घांव इतना गहरा है बयां क्या करे
हम खुद निशाना बन गये अब वार क्या करे
जान निकल गयी मगर खुली रही आंखें
अब इससे ज्यादा उनका इंतजार क्या करे