आज हम उन्हें बेवफ़ा बताकर आये हैं
उनके खतों को पानी में बहाकर आये हैं
कोई निकालकर पढ़ ना ले खतों को
इसलिए पानी में भी आग लगाकर आये हैं

किनारे पर बैठेके समंदर को दोश देते है
डूब जाते हैं तो मुकदर को देश देते है
सम्भल कर खुद नही चलते
गिर जाते हैं तो पत्थर को दोश देते है

जो जितना दूर होता है नज़रो से उतना ही वो दिल के पास होता है
मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है

ये दुनियाँ वाले भी बडे अजीब हैं
कभी हमसे दूर तो कभी करीब हैं
दर्द ना बताऐं तो हमें कायर कहते हैं
और दर्द बता दें तो हमें शायर कहते है

जिनकी याद में हम दीवाने हो गये
वो हम ही से बेगाने हो गये
शायद उन्हें तलाश है अब नये दोस्त की
क्योंकि उनकी नजर में अब हम पुराने हो गये

जो जितना दूर होता है नज़रो से उतना ही वो दिल के पास होता है
मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है

होता नहीं मेहसुस दर्द आज तेरे जखमों का
कयुँ आज तेरी तलवार की धार कमम है
कुछ दे ऐसे जख्म आज मुझको
क्युँ लगता है की आज तेरा प्यार कम है

लोग तो अपना बना कर छोड देते हैं कितनी आसानी से गैरों से रिश्ता जोड लेते हैं
हम एक फूल तक ना तोड सके कभी कुछ लोग बेरहमी से दिल तोड देते हैं

रात क्या ढली सितारे चले गए
गैरों से क्या शिकायत जब हमारे चले गए
जीत सकते थे हम भी इश्क की बाजी
पर उनको जिताने की धुन मे हम हारे चले गए

हर चीज़ तौलते हैं वो बाज़ार की तरह
उनकी दुआ सलाम है व्यापार की तरह
मुद्दे की बात पहले जहाँ थी वहीं रही
आए भी वो गये भी वो अखबार की तरह

​फूल कभी दोबारा नहीं खिलते; जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते; मिलते है लोग हजारों पर ; हजारों गलतियां माफ़ करने वाले; माँ बाप दोबारा नहीं मिलते।

तुम आए ज़िंदगी मे कहानी बन कर तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी बन कर
बसा लेते है जिन्हे हम आँखो मे वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर

कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा
मैने जिन्दगी को देखा है करीब से मुश्किलों में कोई साथ नहीं देता आँसुओं के सिवा

लोग कहते हैं प्यार एक ऐसी बिमारी है जिसकी कोई दवा नहीं
अरे उन्हें क्या मालूम बेवफाई एक ऐसी दवा है जिससे यह बिमारी कभी दोबारा नहीं होती

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे;
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे;
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो;
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।