Har shakhs mujhe zindagi Jeene ka tarika batata hai
Unhe kaise samjhau ki Ek khawab adhura hai mera
Warna jeena toh Mujhe bhi aata hain

वो मतलब से मिलते थे और हमे तो बस मिलने से मतलब था !!!

वोह जो तेरा कुछ नहीं लगता
तुझ बिन परेशान रहता है

बच्चे जब बड़े हो जाते है
बाप के सर पर खड़े हो जाते है

वो मुजे नफ़रत करें या प्यार करें
मैं तो एक दीवाना हूँ

झूठ भी बड़ी अजीब चीज है
बोलना अच्छा लगता है सुनना बुरा

है कोई वकील इस जहान में
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको

प्यार ज़िन्दगी बदल देता है
मिल जाये तो भी, ना मिले तो भी

सुनो तुम क्युँ मरते हो मुझ पे
मैँ तो जिन्दा ही तुम से हुँ

झूठ भी बड़ी अजीब चीज है..
बोलना अच्छा लगता है ...
सुनना बुरा.........

बहुत दूर तक जाना पड़ता है,
सिर्फ यह जानने के लिए, नज़दीक कौन है..

ज़माना तो बड़े शौक से सुन रहा था; हम ही सो गए दास्ताँ कहते कहते।

तेरे पास ही होगा जरा फिर से देख
मेरे सीने से दिल आखिर गया कहाँ

मंजिले कितनी भी ऊँची हो,
पर रास्ते हमेशा पैरो के नीचे होते है....

ना तुमने आवाज़ दी ना मैंने मुड़ के देखा
ख़ामोशी चलती रही दरम्यां !!