12 साल के लड़के ने 20 साल की लड़की को फूल दिया तो लड़की ने चुंबन (Kiss) किया। लड़का घबरा के भागने लगा। लड़की ने पूछा क्या हुआ? लड़का: गुलदस्ता लेकर आ रहा हूँ।

एक शरीफ आदमी को क्या चाहिए नीचे देखें; एक बीवी जो प्यार करे; एक बीवी जो अच्छा खाना बनाए; एक बीवी जो बच्चों को संभाले; और तीनो बीवियां मिलजुल कर रहें।

तुम किसी को भी अपनी समझदारी से अपनी योग्यता से और अपनी ख़ूबसूरती से कायल कर सकते हो। अगर इससे भी कोई असर ना हो तो उन्हें बताओ कि... . . . . . . . . तुम मेरे दोस्त हो।

बाबा जी का मेला लगा है हरिद्वार में; प्रसाद में रिचार्ज कूपन दिए जायेंगे; किसी और को मत बताना; ये मैसेज सिर्फ़ चुनिंदा भिखारियों को भेजे जा रहे हैं।

सुबह जल्दी उठ कर नहा धो कर तैयार होकर भगवान के सामने खड़े होकर आँखें बंद कर भगवान से सच्चे मन से पूछना कि... . . . . . . . हे प्रभु जब तुम अक्ल बाँट रहे तो मैं कहाँ था?

सबसे ज्यादा नशा किस में होता है? शराब में? नहीं; प्यार में? नहीं; पैसे में? नहीं; सबसे ज्यादा नशा तो . .. ... किताब में होता है साला किताब खोलते ही नींद आ जाती है।

एक लड़की सड़क पे अकेली जा रही थी पीछे से एक लड़का आकार बोला घर तक लिफ्ट चाहिए क्या? लड़की बोली भाग जा साले 3 दिन से लिफ्ट ले रही हूँ अभी तक घर नहीं पहुंची।

हम लड़के हर काम में कमाल कर दें; जो वादा करें उसे पूरा हर हाल में कर दें; क्या जरुरत थी लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की; हमसे कहें हम चूम-चूम के ही लाल कर दें!

अगर बसंती की मौसी ठाकुर को राखी बांधे तो बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ? . . . . . . . . . . . अपना-अपना काम करो कोई रिश्ता नहीं बनता क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे।

लोग कहते हैं कि प्यार इतना भी मत करो की गर्लफ्रेंड सर पर सवार हो जाये। मैं कहता हूँ कि प्यार इतना करो की गर्लफ्रेंड की फ्रेंड भी आपके साथ फरार हो जाये।

वो शैतान जो रमदान में बंद नहीं हुए उनकी 4 निशानियाँ: 1. हाथ में मोबाइल होगा। 2. अँगूठा बटन पर होगा। 3. मैसेज पढ़कर हँसेगा। 4. फिर सोचेगा कि किसको फॉरवर्ड करूँ।

थाईलैंड में एक बच्चा पैदा हुआ है! पैदाइश के वक़्त उसका वज़न 80 किलोग्राम था! जो 15 दिन बाद 280 किलोग्राम का हो गया! . .. ... यह बच्चा हाथी का था! घोर से पढ़ने का शुक्रिया!

जब तुम्हारा जन्म हुआ तब... सारा आकाश झूमा देवताओं ने खुशियां मनाई फूलों की बारिश हुई देसी घी के दीप जले और भगवान बोले... . . . . . . . . जान छूटी अब धरती वाले भुगतेंगे।

अध्यापक: बस के ड्राईवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है। पप्पू: कंडक्टर अगर सो जाये तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राईवर सो जाये तो सबका टिकट कट जायेगा।

किसी शायर ने खूब कहा है: इस दौर में वफ़ा की उम्मीद क्या करते हो? इस दौर में वफ़ा की उम्मीद क्या करते हो? वो दौर और था जब; लोग सच्चे घर कच्चे और 10-15 बच्चे हुआ करते थे।