गब्बर: ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर। ठाकुर: नहीं इन हाथों से मैं दोस्तों को मैसेज करता हूँ। ये जो इस वक़्त मैसेज पढ़ रहा है इसके हाथ ले लो ये कभी मैसेज नहीं करता।

गुलाब कमल तुलिप ऑर्चिड सूरजमुखी जैस्मीन और लिल्ली - यह सभी फूल कितने सुन्दर हैं! लेकिन इनके साथ आपका कोई मुकाबला नहीं क्योंकि गोभी के फूल की बात ही अलग है!

अड़ोसन: मेरे लड़के को कॉलेज में स्कॉलरशिप मिली है मैं ख़ुशी से फूली नहीं समा रही। पड़ोसन: मेरा भी यही हाल था बहन जब मेरे कुत्ते को डॉग शो में गोल्ड मैडल मिला था।

हाथी की बाइक बिगड़ गई तो फिर चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दी। रास्ते में चींटी ने हाथी से कहा: . .. ... थोड़ा नीचे झुक कर बैठना पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा।

ज़िंदगी में कितने भी दुःख मिलें कितने भी गम मिलें; अपने आंसू बह जाने देना उन्हें रोकना मत। क्योंकि . .. ... रुके हुए पानी में ही मलेरिया वाले मच्छर अंडे देते हैं।

इस ग्रुप में: नए पुराने अच्छे बुरे ताज़ा बासी टूटे-फूटे सभी प्रकार के मैसेज स्वीकार किये जाते हैं। कृपया भेजते रहें! याद रखें: हमारी कोई दूसरी शाखा नहीं है।

तीन दोस्त हैं - बिल्लू गुल्लू और उल्लू। बिल्लू: बी एस सी में पढ़ रहा है। गुल्लू: एम् ए में पढ़ रहा है। और हमारा उल्लू क्या पढ़ रहा है? हा हा हा! वो पढ़ रहा है मेरा SMS!

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा; 7 फेरों के साथ कोई तुमसे बंध जायेगा; अभी भी वक़्त है सालों किसी को तो पटा लो; क्या पता किसी का पटाया हुआ माल तुम्हें मिल जायेगा।

दो तरह की लड़कियों के पीछे मत भागो। 1. जिसके पीछे मैं हूँ क्योंकि वो तुमसे कभी नहीं पटेगी। 2. जिसके पीछे मैं नहीं हूँ वो मुझसे नहीं पटी तो तुमसे क्या घंटा पटेगी।

अच्छी बातें तो सभी को अच्छी लगती है। लेकिन जब तुम्हे किसी की बुरी बात भी अच्छी लगने लग जाए तो समझ लो तुम्हे प्यार . . . . . . . . . नहीं बल्कि बेइज़्ज़ती सहने की आदत हो गयी है।

गब्बर: ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर। ठाकुर: नहीं मैं इन हाथों से अपने दोस्तों को मैसेज करता हूँ। ये जो इस वक़्त मैसेज पढ़ रहा है इसके हाथ ले लो ये कभी मैसेज नहीं करता।

युवक झिझकता हुआ अपनी प्रेमिका के बाप के सामने पहुंचा: मैं आपसे आपकी लड़की का हाथ मांगने आया हूँ। बाप बोला: सिर्फ हाथ नहीं मिल सकता! मांगनी है तो पूरी लड़की मांगो।

एक बार भगवान ने मेरी मेंमरी (मेमोरी) डिलीट कर दी और पूछा कोई दोस्त याद है? मैंने तुम्हारा नाम लिया और भगवान् बोले साला पूरा फोर्मेट (Format) मारा तो भी वायरस (Virus) नहीं गया ।

जब भी लड़के किसी सुंदर लड़की को देखते हैं जिसका; मस्त फिगर हो; बाल लम्बे हों; और गोरा रंग हो; तो उन्हें टाटा स्काई का नारा याद आता है। इसको पटा डाला तो लाइफ झींगा ला ला।

एक आदमी के दोनों हाथों में 6-6 उंगलियां थी। सब लोग उसे राधे-श्याम कहते थे। बताओ क्यों? सोचो . . . . . . . . क्योंकि उसका नाम ही राधे-श्याम था। ऐसे ही फालतू ज्यादा दिमाग मत लगाया करो!