मच्छरों का गाना: भीगे होंठ तेरे प्यासा डंक मेरा; लगे अमृत सा मुझे खून तेरा; कभी मेरे साथ कोई रात गुजार; तुझे सुबह तक सुजा दूं यार।

एक ख्वाब एक ख्याल एक हकीकत हो तुम; दोस्ती में पड़ने वाली हर ज़रूरत हो तुम; जिसको रोज़ एक मैसेज करना पड़े क्या यार... . .. ... अजीब मुसीबत हो तुम!

आज कल की दुनिया में शरीफ सच्चे और प्यारे दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है। . . . . . . . . . मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया?

अगर सुबह जल्दी उठने से ताक़त बुद्धि और धन बढ़ता - तो पेपर वाला और दूध वाला सबसे ज्यादा अमीर होते। . . . . . . सोते रहें और जीवन का आनंद लें।

लड़की: जान मुझे ऐसे प्रोपोस करो जैसे आज तक किसी ने ना किया हो। लड़का: कमीनी ज़लील आई लव यू (I love you) मुझ से शादी करके मुझे बर्बाद कर दे कम्बख्त!

अगर लड़कियां पराया धन हैं तो लड़के क्या हैं? नहीं पता क्या? मैं बताता हूँ। . . . . . . एक नंबर के चोर जिनकी नज़र हमेशा पराये धन पर लगी रहती है।

बस 2 मिनट के लिए मै अपना फोन दोस्त के घर पर भूल आया था। . . . . . . . . . . ऐसी Feeling आ रही थी जैसे मै अपनी मासूम गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आया हूं।

तवे पे पड़ा पॉपकॉर्न उछलता क्यों है? सोचो! अरे यार ठीक से सोचो! नहीं सोच पाए ठीक है जवाब चाहते हो तो खुद बैठ के देख लो तवे पर। पता चल जायेगा!

किसी को मोहब्बत हो जाना या अस्पताल में होना दोनों एक ही समान है; क्योंकि दोनों ही हालात में लोग बस एक ही सवाल पूछते हैं . .. ... सीरियस है क्या?

बिगड़ी हुई जिंदगी कुछ इतनी सी कहानी है; अरे वाह वाह। बिगड़ी हुई जिंदगी की कुछ इतनी सी कहानी है; 20% हम बचपन से कमीने थे और 80% Whatsapp की मेहरबानी है।

मैंने मंदिर में एक रूपया दान पेटी में डाला और एक अच्छा दोस्त माँगा तब भगवान ने मुझे तुमसे मिलवाया और कहा . . . . . . एक रुपये में ऐसा ही मिलेगा।

बहुत खूबसूरत हो तुम; खुद को दुनिया की बुरी नज़र से बचाया करो; सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं; गले में नींबू-मिर्च और चप्पल भी लटकाया करो।

सीने में दिल दिल में दर्द; दर्द में यक़ीन यक़ीन में ख्याल; ख्याल में ख्वाब ख्वाब में तस्वीर; तस्वीर में सिर्फ आप; इतना डरावना ख्वाब बाप रे बाप!

भारत सरकार कहती है कि: एक लड़की पढ़ाई करती है तो परिवार के 4 लोगों को शिक्षित कर सकती है। परन्तु एक लड़की कॉलेज जाती है तो 10-15 लड़के फेल हो जाते हैं उसका क्या?

एक कुतिया ने 4 पिल्लों (बच्चों) को जन्म दिया। जन्म के बाद पिल्लों ने पूछा माँ पापा कहाँ हैं? कुतिया बोली चुप रहो कमबख्तों देखते नहीं पापा मैसेज पढ़ रहे हैं।