तमाम बेवकूफों के लिए जरूरी सूचना: . . . . . . . . . . . . . . आप तो ऐसे पढ़ रहे हैं जैसे ये सूचना आप के लिए हो!

पागल हमेशा परेशान क्यों रहता है? . . . . . . . . . . . . चलो छोडो इसे; मुझे क्या? ये तुम्हारा निजी मामला है।

आज भी लोग हमारी इतनी इज्जत करते हैं कि; . . . . . . . . . हम जिसे मैसेज करते हैं वो सिर झुकाकर पढ़ते हैं।

इस धरती से लेकर उस अंबर तक बस दो ही चीज़ें गज़ब की हैं; एक मेरा भोलापन और... . . . . . . . . एक तेरा कमीनापन।

लड़कियों और पॉपकॉर्न (popcorn) के बीच एक आम समानता: दोनों को थोड़ा सा जलाओ तो मुंह फुला लेती हैं।

आप जानते हैं इस दुनिया का सबसे कमीना इंसान कौन है? . . . . . सोचो . . . . . उत्तर इस सवाल का सबसे पहला शब्द!

हम अपनी बेबसी किसी पागल को नहीं बताएंगे; . . . . . . . . . ऊपर लिखा तो है नहीं बताएंगे तो बस नहीं बताएंगे।

मोहब्बत भी उस मोड़ पे पहुँच चुकी है कि अब उसको प्यार से भी मैसेज करो तो वो पूछती है कितनी पी है?

सभी जंगली जानवरों को सूचित किया जाता है कि; आप तो ऐसे देख रहे हो; जैसे सूचना आपको दी जा रही है।

कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है। ख्याल ढूंढ रहे हो? आज नहीं आया। कहा था ना कि कभी-कभी आता है।

इस धरती से लेकर उस अंबर तक बस दो ही चीज़ें गज़ब की हैं! एक मेरा भोलापन और... . . . . . . . . . दूसरा तेरा कमीनापन।

हमें तुमसे प्यार है; प्लीज़ रिफ्यूज मत करना; ये जीरो वाट का बल्ब है; प्लीज़ इसे फ्यूज मत करना।

Romance कहाँ से शुरू होता है? . . . . . सोचो... . . . . . और सोचो... . . . . . R से शुरू होता है नालायको पढ़-लिख कर भी कोई फायदा नहीं।

माना कि तेरी नज़र में कुछ भी नहीं हूँ मैं; . . . . . . . . . मेरी अहमियत उनसे पूछना जिनके मैंने पैसे देने हैं।

जब कोई बात बिगड़ जाये; जब कोई मुश्किल पड़ जाये; तो तो तो मैं क्या करूँ? हरकतें ही तुम्हारी ऐसी हैं।