जब एक बोले सभी चुप रहें तो उसे कहते हैं शोक सभा । लेकिन जब सभी बोलें और कोई चुप ना रहे तो उसे कहते हैं लोक सभा ।

आम आदमी पार्टी का नया नारा दाग अच्छे हैं!

हम बचाते रहे दिमक से घर अपना; चंद कीङे कुर्सी के सारा मुल्क खा गये।

सास ने जमाई को फोन किया और बोली भूकंप के क्या समाचार हैं? जमाई: रसोई में खाना बना रही है। बात करवाऊँ क्या?

मायेन (Mayan) की माँ की आँख। यह 21 दिसम्बर कई देशों में ख़तम में भी हो गया लेकिन दुनिया कायम है। जरूर आज तक टीवी वालों ने मायेन से कुछ सेटिंग की होगी।

शाज़िया जी का कहना है कि आप में मेरी कद्र नही थी इसलिए मैं भाजपा में आई हूँ। यह सुनकर आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी हँस - हँस कर लोटपोट हो रहे हैं।

अमरीकी: देख हमारे देश में ई-मेल के द्वारा राष्ट्रपति चुना जाता है। भारतीय: और हमारे यहाँ फीमेल के द्वारा राष्ट्रपति चुना जाता है। समझे कि नहीं?

सुलभ शौचालय . . . . . . . . . . सच मुच में दो नंबर का धंधा है।

भाजपा का भी यारो अजीब गम है; पहले चार कम थे अब चार से भी कम हैं।

यह गलत बात है बात झाड़ू लगाने की हुई थी आप ने तो पोंछा लगा दिया।

मैं बचाता रहा दीमकों से घर अपना; और चंद कुर्सी के कीड़े पूरा मुल्क खा गए!

एक सर्वे के अनुसार महिलाओं को भाते हैं कम बोलने वाले पुरुष! आज जाकर समझा कि मनमोहन दो कार्यकाल कैसे पूरे कर पाए।

सात रंग सात सुर सात फेरे सात समुंदर सात अजूबे सूरज के सात घोड़ों का रथ सातवां आसमां इन सबसे ज्यादा कीमती है: सातवां सिलेंडर!

सेना प्रमुख रुपये को 14 करोड़ रिश्वत की पेशकश की? अब जे.पी. दत्ता बॉर्डर की अगली कड़ी बनायेंगे जिसका नाम बार्टर (वस्तुविनिमय) होगा!

2009: कांग्रेस (आई) . . . . 2014: कांग्रेस (गयी)