नयी सुबह का नया-नया नज़ारा; ठंडी हवा लेकर आई है पैग़ाम हमारा; खुशियों से भरा हो आज का यह दिन तुम्हारा। सुप्रभात!

जा चूका है अँधेरा; रौशनी ने दिया है पहरा; आपका और मेरा रिश्ता है गहरा; मेरी तरफ से आपको हैप्पी सवेरा! सुप्रभात

किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो कि वो तुम्हे मिले या ना मिले मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ। सुप्रभात!

मधुरम् मधुरम् प्रातःकाले शीतलम् शीतलम् पवनः ऊष्णम् ऊष्णम् ऊष्णोदकम् सर्वे जनाः कथयन्ति शुभ प्रभातम्।

सुबह के फूल खिल गए; पंछी अपने सफ़र पे उड़ गए; सूरज आते ही तारे भी छुप गए; क्या आप अपनी मीठी नींद से उठ गए? सुप्रभात!

सुबह के फूल खिल गए; पंछी अपने सफ़र पर उड़ गए; सूरज आते ही तारे छुप गए; लगता है आप भी अपनी मीठी नींद से उठ गए। सुप्रभात!

आपका मुस्कुराना हर रोज़ हो; कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो; 100 पल ख़ुशी 1000 पल मौज हो; बस ऐसा ही आपका दिन हर रोज़ हो। सुप्रभात!

सिर्फ आसमान छू लेना ही कामयाबी नहीं है असली कामयाबी तो वो है कि आसमान भी छू लो और पाँव भी ज़मीन पर हों। सुप्रभात

आँखों में ख़ुशी लबों पर हँसी ग़म का कहीं नाम न हो; हर सुबह लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ जिसकी कभी शाम न हो। सुप्रभात!

बादल के साथ बरसात फ्री; सूरज के साथ रौशनी फ्री; चाँद के साथ तारे फ्री; और इस संदेश के साथ सुप्रभात फ्री! सुप्रभात!

जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुल कर जी लिया वही दिन आपका है। बाकी सब तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं। सुप्रभात!

सूरज की पहली किरण; दिन का पहला प्यार; पंछियों की किलकारियां; हवाओं की ठंडी लहरें; इन सबके साथ आपको गुड मोर्निंग।

चाय के कप से उठे धुएं में; तेरी शक्ल नज़र आती है; तेरे ख्यालों में खोकर अक्सर; मेरी चाय ठंडी हो जाती है। सुप्रभात।

सुबह-सुबह सूरज का साथ हो; गुनगुनाते परिंदों की आवाज़ हो; लबों पे दुआ-फरियाद हो; और दुआ में भी आपका नाम हो। सुप्रभात!

रात आती है सितारे लेकर; नींद आती है सपने लेकर; बस यही दुआ है कि आपकी हर सुबह आये; बहुत सारी खुशियाँ लेकर। सुप्रभात!