फूलों ने अमृत का जाम भेजा है; सूरज ने गगन से सलाम भेजा है; मुबारक हो आपको नयी सुबह; तहे-दिल से हमने यह पैगाम भेजा है।

इन बादलों का मिज़ाज खूब मिलता है मेरे अपनों से; कभी टूट के बरस जाते हैं; तो कभी बे-रुखी से गुजर जाते हैं। सुप्रभात!

ना मंदिर ना भगवान ना पूजा ना स्नान सुबह होते ही सबसे पहला काम अपने सभी प्यार मित्रों को कहना सुप्रभात सुप्रभात!

जब दिन की शुरुआत हो; एक दिलरुबा मेरे साथ हो; उसके हाथों में मेरा हाथ हो; और पूरा दिन प्यार भरी मुलाकात हो। सुप्रभात!

सुबह-सुबह सूरज का साथ हो; परिंदों की आवाज़ हो; हाथ में चाय और यादों में आप हो; उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो! सुप्रभात!

कभी सुबह सुहानी होगी; जब रात आपकी दीवानी होगी; खूब मिलेंगे दुनिया की राहों में; जो हमसे आपकी कहानी होगी। सुप्रभात!

नैनो के काजल से; महकों की बहार से; इस गुल-ए-गुलज़ार से; दिल के हर तार से; बड़े ही प्यार से; कहते हैं आपको। गुड मोर्निंग।

वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है। क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता। सुप्रभात!

वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है। क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता। सुप्रभात!

आपका मुस्कुराना हर रोज हो; कभी चेहरा कमल तो कभी रोज हो; 100 पल ख़ुशी हज़ार पल मौज़ हो; बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज़ हो। सुप्रभात!

कल का दिन किसने देखा है आज का दिन भी खोये क्यों; जिन घड़ियों में हँस सकते हैं उन घड़ियों में फिर रोये क्यों। सुप्रभात!

हर सुबह आपको सलाम दे; हर फूल आपको मुस्कान दे। हम दुआ करते हैं कि; खुदा आपको नये सवेरा के साथ; कामयाबी का नया आसमान दे।

कोई दुनिया को नहीं बदल सकता सिर्फ इतना हो सकता है कि इंसान अपने आप को बदले तो दुनिया अपने आप बदल जायेगी। सुप्रभात।

ना मंदिर ना भगवान; ना पूजा न स्नान; दिन होते ही हमारा सबसे पहला काम; एक प्यार सा SMS अपने ख़ास दोस्त के नाम। गुड मॉर्निंग!

हर फूल आपको अरमान दे; हर सुबह आपको सलाम दे; अगर आपका एक आँसू भी निकले तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे। सुप्रभात।