कर अच्छे करम कोई जो हशर के बाद आएं तेरे काम
जान लो वहां जन्नत नहीं मिलती यहीं से साथ जाती है

उम्र और ज़िन्दगी में बस फर्क इतना
जो तेरे बिन बीति वो उम्र और
जो तेरे साथ गुज़री वो ज़िन्दगी

तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है

बोहत तकलीफ़ सही है तेरे प्यार में अब इजाज़त है तुम्हे
याद रखो तो मर्जी तुम्हारी जो भुल जाओ तो किस्मत हमारी

किसी भी रिश्ते की सिलाई अगर भावना से हुई है तो टूटना मुश्किल है
और अगर स्वार्थ से की हुई है तो टिकना मुश्किल है

,,, हमारे बिगड़ने का आलम क्या बताये ग़ालिब
पहले घर जाते वक़्त "PARLE G" खाते हुए जाते थे, और अब "बाबा इलाइची" खा के जाना पड़ता है😎😎😎

ऑटो में बैठने के बाद लड़किया भीड़ को देख ऐसे एटिट्यूड दिखाती हैं मानो
उनकी लक्जरी कार पंचर हो गई है इसलिए उन्हें ऑटो से जाना पड़ रहा है

संगे मरमर की तू बात न कर मुझसे..!!
मैं अगर चाहूँ तो एहसास-ऐ-मोहब्बत लिख
दु..!!
ताज महल भी झूक जाएगा चूमने के लिए...!!
में जो एक पथर पे
“Tera Naam " लिखदु....!!

नेपाल हिला भारत हिला और हिल गया पाकिस्तान
न मसीह आए न अल्लाह आए और कहाँ गए भगवान्
हैं कौन हिन्दू कौन ईसाई और कौन है मुसलमान
प्रकृति के आगे है बेवश हर इंसान हैं समान सब उसकी नजर में
वहाँ नहीं चलता बाइबल वेद और कुरान
मत उलझ इस पाखण्ड में अब तो जाग जा ए इंसान

तेरी आँखों का कैदी हूँ
मोहब्बत नाम है मेरा

यु मत तड़पा online दिखा के, अब छोड़ ही दिया हे तो block कर दे...

साँस तो लेने दिया करो
आँख खुलते ही याद आ जाते हो

जो लोग दर्द को समझते हैँ
वो कभी भी दर्द की वजह नहीँ बनते

यहां मेरा कोई अपना नहीं है
चलो अच्छा है कोई खतरा नहीं है

तुम्हारे बाद मैं जिस का हो गया
पगली उसी का नाम तन्हाई हैं