राहुल:आपके पास कितने किलोमीटर खेती की ज़मीन है। किसान: ज़मीन एकड़ों में या बीघा में नापी जाती है। राहुल: आपकी भैंस कितने मीटर दूध देती हैं। किसान: साहब मीटर में नहीं लीटर में नापते हैं। राहुल: अच्छा बताओं एक लीटर दूध कितने का बिक जाता है। किसान: बीस रूपये का। राहुल: जब दूध इतना सस्ता है तो फिर पेट्रोल क्यों नही बेचते ।

प्रिय अरविंद केजरीवाल जी इस ठंड के मौसम में आम आदमी का बिजली बिल तो वैसे ही कम आता है। ठंड के मौसम में हफ्ते में 2-3 दिन नहाने के कारण पानी भी कम खर्च होता है तो 700 लिटर पानी का क्या आचार डालेंगे। अगर आप आम आदमी को कुछ देना ही चाहते हैं तो धूम 3 ‬की महंगी टिकट कम कीमतों में दिलवा दीजिए ताकि इस ठंड के मौसम में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म तो देख सकें| एक गरीब प्रेमी

25 मई 2014 को दोपहर 3.30 p.m दिल्ली रेल्वे स्टेशन से पाकिस्तान के लिये स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। शाहरूख खान लालू यादव सैम पित्रोदा सहित जिन भी महानूभावो ने मोदी के P.M. बनने पर देश छोडने की घोषणा की थी वह सभी समय पर स्टेशन पहुँच जाएँ। 1) बच्चों का पूरा टिकट लगेगा (राहूल गाँधी का भी 2) टिकट एजेंटो से सावधान (ट्रेन मे चिदंबरम भी होंगे) 3) नव-विवाहित जोड़ों के लिये S-1 मे सीट रहेगी (एन.डी. तिवारी) 4) सफर के दौरान दूसरो के समान पर नजर ना डालें (दिग्गी राजा)