कोई उसे खुश करने के बहानेँ ढूढँ रहा था
मैनेँ कहा उसे मेरे मरने की खबऱ सुना दो ...!!

मनाने का रिवाज़ उसकी किताब में नहीं था
मैं रूठा तो वो चली गयी ...!!!

इश्क का धंधा ही बंघ कर दिया साहेब
मुनाफे में जेब जले और घाटे में दिल

तस्वीरोँ का रोग भी कैसा अजीब होता है
तन्हाई मेँ बात करो तो बोलने लगती हैँ

वक़्त और दोस्त मिलते तो मुफ्त हैं ,
लेकिन उनकी कीमत का अंदाज़ा तब होता हैजब ये कहीं खो जाते हैं.

ऐ खुदा मेंरी किस्मत से खेलना शौक है तेरा
या तेरे दुसरे खिलोनो में मेरे जितना बर्दास्त करने की ताकत नहीं हे

रोने से अगर वो मिल जाये तो,
भगवान की कसम ईस धरती पे सावन की बरसात लगा दूँ..

इतनी मनमानियाँ भी अच्छी नहीं होती
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरेे। भी हो

सुबह हुई कि छेडने लगा है सूरज मुझको । कहता है बडा नाज़ था अपने चाँद पर अब बोलो ।।

क्या कहूँ कितना मुश्किल है
जिसके लिए जीना उसी के बगैर जीना

हमारी जिंदगी को अधूरा कर दिया
मोहब्बत तूने अपना काम पूरा कर दिया

बेनाम सा ही रिश्ता कुछ है तो सही
उन लाखों से बेहतर जो सिर्फ नाम के हैं

क्या बात है सभी लोग चुप चाप बैठे हो।
कोई बात दिल पे लगी है या दिल लगा बैठे हो?

तेरी मजबूरियाँ भी होंगी चलो मान लेते है
मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का

सुना है की समन्दर को बहुत गुमान आया है,,.
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है.,.!!!