कुंए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है तो भरकर बाहर आती है; जीवन का भी यही गणित है जो झुकता है वह प्राप्त करता है।

किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को न पहचानना है और यह केवल आत्म ज्ञान प्राप्त कर के ही ठीक की जा सकती है।

खुद के लिए जीने वालों की तरफ कोई ध्यान नहीं देता मगर जब आप दूसरों के लिए जीना सिख लेते है तो वे भी आपके लिए जीते है।

किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है। आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं। खुद को स्वीकारिये।

जो व्यक्ति छोटी-छोटी बातों में सच्चाई को गंभीरता से नहीं लेता उसपर बड़ी बातों में भी विश्वास नहीं किया जा सकता।

आप सचमुच खुश रहना चाहते हो तो आज ही अपनी इच्छाओं कर्मो रिश्तोँ और बेईमानियों के लिए एक सीमा निर्धारित कर लीजिए।

शक्ति के अभाव में विश्वास किसी काम का नहीं है। विश्वास और शक्ति दोनों किसी महान काम को करने के लिए अनिवार्य हैं।

जिस तरह रंग सादगी को निखार देते हैं उसी तरह सादगी भी रंगों को निखार देती है। सहयोग सफलता का सर्वश्रेष्ठ उपाय है।

कष्ट और विपत्ति मनुष्य को शिक्षा देने वाले श्रेष्ठ गुण हैं; जो साहस के साथ उनका सामना करते हैं वो विजयी होते हैं।

सेवा करने की शिक्षा हमें सूर्य से लेनी चाहिए; जो हमेशा नित्य प्रतिदिन संसार को रोशन करने के लिए प्रकट हो जाता है।

आपकी योग्यता आपको शिखर तक पहुँचाने में मददगार हो सकती है; लेकिन शिखर पर बने रहने के लिए चरित्र का होना ज़रूरी है।

जो ख़ामोशी से आपकी तकलीफ का अंदाज़ा ना कर सके उसके सामने तकलीफ को जुबान से इज़हार करना सिर्फ लफ़्ज़ों को जाया करना है।

ज़िंदगी में ईमानदार वही लोग बन पाते हैं जो बचपन में सब्जी के लिए मटर छीलते वक्त सारे दाने बर्तन में ही रख देते थे।

सच वह दौलत है जिसे पहले खर्च करो और ज़िंदगी भर आनंद करो; झूठ वह कर्ज है जिससे क्षणिक सुख पाओ पर ज़िंदगी भर चुकाते रहो।

आपकी खुशियाँ और सफ़लता आप में ही छुपी होती हैं। खुश रहने का संकल्प करिए. फिर आप और आपकी खुशियाँ एक अजय समूह बनाएगी।