क्यों मेरा दिल दुखाते हो; क्यों मुझसे हर बात छुपाते हो; मेरा दिल ही टूट गया ये सुनकर कि; आप गोरे होने के लिए विम बार से नहाते हो।

जो मिल गया उसे मुकद्दर समझो; खुद को वक्त का सिकंदर समझो; क्यों डरते हो गम के तूफानों से; गम को केले का पेड़ और खुद को बन्दर समझो।

जब होता है तेरा दीदार; दिल धड़कता है बार-बार; जब होता है तेरा दीदार; दिल धड़कता है बार-बार; आदत से मजबूर हो तुम जाने कब मांग लो उधार।

रैगिंग के वक़्त लड़के ने एक लड़की से एक सवाल पूछा पटना कहाँ पर है? लड़की: बिहार में। लड़का: यहीं पट जाओ इतनी दूर जाने की क्या ज़रुरत है?

जिंदगी की हर एक उड़ान बाकी है; हर मोड़ पर एक इम्तिहान बाकी है; अभी तो सिर्फ आप ही परेशान हैं मुझसे; अभी तो पूरा हिंदुस्तान बाकी है।

अर्ज़ किया है: कपड़े सिलवाने हों तो ढूढ़ लो दर्जी; वाह वाह; कपड़े सिलवाने हों तो ढूढ़ लो दर्जी; और; नंगू पूंगु घूमना हों तो आपकी मर्जी।

कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है; ये ज़िन्दगी अगर तेरी ज़ुल्फ़ों की घनी छाँव में गुज़र जाती तो... . . . . . . . होम लोन लेने की ज़रूरत ही न पड़ती!

कभी हौंसला भी आजमा लेना चाहिए; बुरे वक्त में मुस्कुरा लेना चाहिए; अगर सातवें दिन भी खुजली ना मिटे तो; आठवें दिन नहा लेना चाहिए।

पप्पू हर स्टेशन पर उतर कर उससे अगले स्टेशन का टिकट ख़रीद रहा था। क्यों? क्योंकि डॉक्टर ने उसे लंबा सफ़र करने के लिए मना किया था।

एक ख्वाब एक प्यार एक हकीकत हो तुम; दोस्ती में पड़ने वाली हर जरुरत हो तुम; जिसको रोज़ इतने मैसेज करने पड़े; मेरी जान वो मुसीबत हो तुम।

संता को सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी 2 दिन तक संता बैंक नहीं गया क्योंकि बैंक में लिखा था हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं।

उससे बिछड़ जाने के बाद मैं तो मरने वाला ही वाला था कि अचानक याद आया। उसकी सहेली ने भी तो अपना नंबर दिया था - तब जाकर जान में जान आई।

अगर हर कोई तुम्हारा मज़ाक उड़ाए; दिन रात बस तुम्हें सताए; तो बस एक बार यह सोच लेना कि . . . . . . . . . . कहीं तुम बिलावल भुट्टो जैसे तो नहीं दिखते।

जितनी मर्जी आॅनलाइन शाॅपिंग करते रहो पर मेरे पास आपको खुद ही चल कर आना पड़ेगा क्योंकि... . . . . . . . इंटरनेट पर बाल नहीं कटते। ~गिरधारी नाई

रात की हिदायतें: रात को सोने से पहले एक मच्छर जरूर मार दिया करें; ताकि; बाकी के मच्छर उस जनाजे पर चले जायें; और आप मज़े से सो जायें।