आहट सी कोई आये तो लगता है कि तुम हो; साया कोई लहराए तो लगता है कि तुम हो; अब खुद ही बताओ; जान-ऐ-मन क्या तुम किसी भूत से कम हो?

जानवरों की ख़ासियत: बंदर - समझदार कुत्ता - वफ़ादार अब आप आगे मत पड़ना। . . . मान जाओ . . . मत पढ़ो . . गधा - वही करता है जिस काम को मना करो!

कक्षा में हाजिरी लग रही थी। राजू? यस सर। बंटी? यस सर। पप्पू? यस सर। उल्लू? ? ? ? ? अभे मैसेज पढ़ना बंद कर तेरी बारी है यस सर बोल।

लोग कहते हैं कि खुदा ने तुमको फुर्सत में बनाया है। सही कहते हैं क्योंकि... . . . . . . फालतू के काम फुर्सत में ही किये जाते हैं।

ज़रा संभल कर चलना ज्यादा भारी वजन मत उठाना अपना ख्याल रखना खाना ठीक से खाना क्योंकि... . . . . आज से 9वाँ महीना शुरू हो गया है।

कई सालों के रिसर्च के बाद तमाम दुनिया के डॉक्टर इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जुकाम के लिए सबसे बेहतरीन चीज़; . . . . . . रूमाल है।

जब से तुम्हें जाना है जब से तुम्हें पाया है; हर दुआ में तेरा ही नाम आया है; ताकि पूछ सकूँ रब से . . . . . . . यह कैसा नमूना बनाया है।

फूल इंसानो से ज्यादा खूबसूरत होते हैं पर कुछ लोग फूलों से भी ज्यादा खूबसूरत होते हैं। जैसे कि... . . . . . . आप . . . . . . . मुझे ही देख लो।

एक ही प्रश्न के दो जवाब: माँ: जा रेड लेबल ले के आ। बेटा: आधा किलो या एक किलो? पापा: जा रेड लेबल ले के आ। बेटा: क्वार्टर या हाफ?

ए खुदा आज बरसात हो जाए; कम से कम एक कटोरी पानी भर जाए; जो SMS ना करते हों उसका मोबाइल उसमें डूब जाए; ना रहेगा फोन ना बजेगी टोन।

छोटा रास्ता भी लंबा लगने लगता है; जब कोई साथ नहीं होता; और लंबा रास्ता भी छोटा लगने लगता है; जब कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं।

अपनी औकात में रहकर बात कर पगली जितने लड़के तेरी फ्रेंड लिस्ट में हैं उस से ज्यादा तो लड़कियां मेरी ब्लॉक लिस्ट में हैं।

एक जरूरी संदेश: अगर आप कभी टूट कर बिखर जाओ तो मुझे याद कर लेना। क्योंकि . . . . . . मेरे पास 5 रुपये वाला फेवी-क़ुइक बेकार पड़ा है।

मैंने उसका चेहरा मार-मार कर लाल कर दिया पता है क्यों? क्योंकि उसने कहा था कि थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है।

ये जोक पढ़कर आप हँसते-हँसते मर सकते हैं: . . . . . . . . लेकिन मुझे आपकी फ़िक्र थी इसीलिए नहीं लिखा क्यों बेकार में जान जोखिम में डालना!