तेरी ख़ामोशी और उदासी को हम समझ ना सके ऐ दोस्त; . . . . . . . वो तो शाम को तेरी मम्मी ने बताया कि आज तेरी चप्पल से पिटाई हुई है।

अपना हाथ सर पर फेरो... फिर फेरो दोबारा फेरो चलो एक बार फिर फेरो . .. चलो अब तो यकीन हो गया ना गधे के सर पर सींघ नहीं होते ।

अर्ज़ किया है: देना है ये दिल किसी को दान में; वाह वाह। देना है ये दिल किसी को दान में; यारो है कोई मस्त माल ध्यान में?

भगवान और डॉक्टर को क़भी नाराज़ मत करना; क्योंकि भगवान नाराज़ तो आप डॉक्टर के पास; और डॉक्टर नाराज़ तो आप भगवान के पास।

अर्ज़ किया है: गर्व से उठा है आज अपना भी कालर; गर्व से उठा है आज अपना भी कालर; क्योंकि प्याज ने beat किया है अमेरिकन डॉलर।

चार जीरो एक साथ लिखो। कैसे लिखा? 0000 ऐसे? फेल। सही उत्तर है . .. 4017 माँ बाप ने कितनी उम्मीदों से पढ़ाया सब पे पानी फेर दिया।

हर बारिश में यही दुआ है हमारी; बारिश के जितने क़तरे ज़मीन पर गिरें; उतनी बार आप फिसल के गिरें; . .. ... खुशियों के समंदर में।

जिंदगी में अगर कोई चीज़ मांगो तो ऐसे मांगो जैसे तुम्हारे बाप की हो। . . . . . . अगर नहीं मिली तो कौन सी तुम्हारे बाप की थी।

एक छोटा सा पर बहुत खतरनाक विचार जो ना जाने कितनों ही लड़कों की जिंदगी बर्बाद कर देता है। . . . . . . यार वो तुझे देख रही थी ।

1 रहे चुल्लू; 1 रहे भुल्लू; 1 रहे उल्लू; चुल्लू ग्यारहवी में पढ़त रहें; भुल्लू बारहवी में पढ़त रहें; और उल्लू; SMS पढ़त रहें!

बदतमीज़ चद्दर की कमीज़; लोहे का पजामा बन्दर तेरा मामा; बिल्ली तेरी मौसी कुत्ता मेरा यार; आम का अचार मिस यू मेरे यार।

कौन कहता है दिल पागल है; पागलपन तो सिर्फ एक बहाना है; एक बार हंसकर मुस्कुराकर तो देखो; ये पागल भी तुम्हारा दिवाना है।

अगर मंज़िल चाहते हो तो हौंसला बुलंद रखो; अगर प्यार चाहते हो तो ऐतबार साथ रखो; और अगर हँसना चाहते हो तो . .. ... .... ..... दांत साफ़ रखो!

चाँदनी ने कहा कि तू प्यार कर; समां ने कहा आँखें चार कर; गोरी को छेड़ा तो बोली मुस्कुराकर; अभी तू नदान है कुछ इंतजार कर।

आहट सी कोई आये तो लगता है कि तुम हो; साया कोई लहराए तो लगता है कि तुम हो; अब खुद ही बताओ; जान-ए-मन क्या तुम किसी भूत से कम हो?