संता: वो लड़की कितनी सुन्दर है! बंता: मुझे उसका नाम पता है! वो बैंक में काम करती है! उसके काउंटर के ऊपर उसका नाम भी लिखा हुआ है! संता: जल्दी बता यार क्या नाम है! उसका ? बंता: चालू खाता

संता: कल रात हमारे पड़ोसी को पता नहीं क्या हुआ आधी रात को आकर हमारा दरवाज़ा पीटने लगा! बंता: अच्छा! फिर आपने क्या किया? संता: मैंने क्या करना था! मैं मस्ती में अपना तबला बजाता रहा!

बंता: आप बहुत अच्छे आदमी हैं! हालांकि आपकी सास बोलती भी नहीं है लेकिन आप पिछले 10 साल से उसे अपने साथ रखे हुए हैं! संता: वो मेरे साथ बोलती नहीं इसीलिए मैं उसे अपने साथ रखे हुए हूँ!

संता के बेटे का एक्सीडेंट हो गया। डॉक्टर: आपके बेटे के पैर काटने पड़ेंगे। संता ने अपना सर पकड़ा तो डॉक्टर बोला अब तुम्हें क्या हुआ? संता: कल ही नालायक को नये जूते दिलाये थे।

जीतो: इतनी शराब ना पिया करो तुम्हारी सांसो तक से बदबू आती है। यही हाल रहा तो तुम्हें नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। संता: तू मेरी चिंता मत कर मैं सांसे तो यहीं पर छोड़कर जाऊँगा।

संता पंजाब यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों के लिए आरक्षित शौचालय में गया। अंदर सीट पर बैठा तो सामने लिखा हुआ था कि . . . . . . इतना जोर पढ़ाई पर देते तो आज किसी अच्छी सीट पर बैठे होते ।

संता गुरूद्वारे के लंगर में जाकर बोला। भाई साहिब मेरे को चार पर्शदे दे दो। भाई साहिब: संता जी आप सब्जी भी ले जाओ। संता: नहीं भाई साहिब उसकी कोई जरूरत नहीं। घर में मीट बना है।

संता: मेरा बेटा बहुत आज्ञाकारी है मैं जो कहता हूँ वही करता है! बंता: अच्छा जी आजकल के ज़माने मैं ऐसा आज्ञाकारी बेटा - कमाल है! संता: बिल्कुल! मैंने उसे कह रखा है कि जो जी मे आये करो!

संता और बंता कॉफ़ी शॉप में कॉफ़ी पी रहे थे। संता बोला: जल्दी पी यार कॉफ़ी ठंडी हो जायेगी। बंता: तो क्या हुआ? संता: अरे बेवकूफ मेनू कार्ड पढ़ हॉट कॉफ़ी 40 रूपये और कोल्ड कॉफ़ी 80 रुपये है।

संता अपनी शादी वाले दिन बहुत उदास था! बंता: क्या बात है? आप उदास क्यों हो? संता: मेरे ससुराल वालों ने बारात में कम लोगो को लाने के लिये कहा है! पता नहीं मुझे लेकर जाएँगे भी या नहीं!

एक बार संता ने ड्राइविंग स्कूल में दाखिला लिया ! बंता : अबे तेरा ड्राइविंग स्कूल कैसे चल रहा है ? कुछ आता है क्या तुझे ? संता : हाँ यार आता है अब हार्न बड़ी अच्छी तरह से बजा लेता हूँ !

बंता: तुमको शर्म नहीं आती तुम्हारा बाप टेलर है और तुम्हारी शर्ट फटी हुई है। संता: शर्म तो तुम्हें भी नहीं आती तुम्हारा बाप डेंटिस्ट है और तुम्हारा भाई बिना दांत के पैदा हुआ।

जीतो संता से: एक काम करोगे जी मेरा। पप्पू को आज चिड़िया घर ले जाओगे। संता गुस्से में था और बोला: मुझे क्या गरज पड़ी है? चिड़िया घर वाले अगर उसे चाहते हैं तो वे खुद आएं और उसे ले जाएं।

संता अपने बेटे पप्पू के स्कूल गया। संता (पप्पू की टीचर से): मेरा बेटा पढाई में कैसा है? टीचर: बस ये समझ लो कि आर्यभट्ट ने शून्य की खोज इसके लिए ही की थी। संता: अरे आखिर बेटा किसका है!

संता: आप तो हिंदी में काफी तेज हैं मुझे यह बताइए द्वंद क्या होता है? बंता: द्वंद ऐसे जोड़े को कहते हैं जिसमे हमेशा विरोध रहता है जैसे सुख-दुःख सर्दी-गर्मी धूप-छांव! संता: पति-पत्नी!