संता ने एयरलाइन के ऑफिस में फ़ोन किया रिसेप्शनिस्ट ने फ़ोन उठाया। संता: चंडीगढ़ से मुंबई तक कितनी देर का सफर है? रिसेप्शनिस्ट: एक मिनट सर। संता ने फ़ोन काट दिया और बड़बड़ाया पी कर बैठी है कमीनी।

बंता (फोन पर): सर हमने आपको एक साल पहले आइस-क्रीम बनाने की मशीन सप्लाई की थी पर आपने अभी तक उसकी कीमत अदा नहीं की! संता: श्रीमान जी आपने ही कहा था सर यह मशीन साल के अंदर अंदर अपनी कीमत अदा कर देगी!

संता पप्पू से: बेटे तुम्हारे दादा जी ने शादी की और पछताए। मैंने शादी की और पछता रहा हूं। अब तुम क्या करोगे? पप्पू: और कर ही क्या सकता हूं। वंश-परम्परा निभाऊंगा । शादी करूंगा और फिर पछताऊंगा।

संता : अगर कल शाम तक मैं 10 000 रूपये का बंदोबस्त नहीं कर सका तो मुझे इज्जत बचाने के लिये ज़हर खाना पड़ेगा ! बंता भाजी क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो ? बंता : सॉरी संता भाजी मेरे पास ज़रा सा भी ज़हर नहीं है!

बंता: अरे यार नाली से बड़ी दुर्गन्ध आती है फिनायल क्यों नहीं छिड़कते? संता: आपको कैसे पता चला दुर्गन्ध आती है? बंता: नाक से। संता (हँसते हुए) बोला: तो आप अपनी नाक में फिनायल क्यों नहीं छिड़कवा लेते?

एक दिन संता लाईब्रेइयन से मुझे आत्महत्या करनी है क्या आप मुझे आत्महत्या पर कोई अच्छी सी बुक दे सकते हो! लाईब्रेइयन: नहीं बिल्कुल नहीं दे सकता क्योंकि मुझे पता है आप मुझे वो वापस नहीं देंगे!

पिंकी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर पार्क में बैठी था। संता ने देख लिया। संता ने फोन करके पूछा बेटा कहाँ हो? पिंकी: पापा पेपर देने आयी हूँ। संता: जरा ध्यान से इस पेपर का रिजल्ट आया तो जान से मार दूंगा।

संता : बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है ? बंता : गधे का बच्चा बड़ा होकर गधा बनता हैं! उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है! पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी !

संता: मेरी पत्नी मेरा बहुत ख्याल रखती है! रात मैंने उससे गर्म पानी मांगा उसने मिन्टो में मुझे गर्म पानी दे दिया! बंता: पर आपने पानी क्या करना था? संता: मैं हमेशा गर्म पानी से ही बर्तन साफ़ करता हूँ!

बंता : तुम्हारी दाढ़ में दर्द हो रहा है! इसका इलाज मैं बताऊँ? संता : बताओ! बंता : जब मेरी दाड़ में दर्द होता है तो मैं घर जाकर अपनी बीवी को बाहों में लेकर सो जाता हूँ! संता : आपकी बीवी इस समय कहाँ मिलेगी?

प्रवचन सुनकर लौटी जीतो ने संता से कहा बाबा जी कह रहे थे कि रामराज्य में शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे! ऐसा कैसे हो सकता है भला? संता: हो क्यों नहीं सकता क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं रहता?

बंता ने नाई के पास जाकर पूछा: तुम एक सूअर के बाल काटने के कितने पैसे लेते हो? नाई: जी 150 रुपये। बंता: छोड़ो जी वह महंगा पड़ेगा फिलहाल तुम मेरे बाल काटो। नाई ने बाल काट दिए। बंता: कितने रुपये? नाई: 150 रुपये।

संता: क्या बात है बेटा; आज कल बड़ी टेंशन में रहते हो? पप्पू: पापा आपको नहीं बता सकता! संता: देखो बेटा मुझे अपना दोस्त समझो और अपने दिल की बात बोलो! पप्पू: क्या बताऊ यार तेरी भाभी नाराज हो गयी है मुझसे !

बंता: हमने मोबाइल मैरिज ब्यूरो शुरू किया है! `रिश्ते के लिये एक दबाये मंगनी के लिये 2 दबाए शादी के लिये 3 दबाये`! संता: मैं दूसरी शादी के लिये क्या दबाऊ? बंता: दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी का गला दबाइए!

संता: तुम जिस होटेल में ठहरे कैसा था? बंता: उसकी सर्विस का तो जवाब ही नहीं था! संता: कैसे? बंता: मैंने उनसे कहा छह बजे जगा देना। उन्होंने मुझे पांच बजे ही जगा दिया और बोले `सर आप एक घंटा और सो सकते हैं`।