संता ने लड़की को प्यार का इज़हार किया और फिर लड़की के बाप से शादी में लड़की का हाथ माँगा। लड़की के भाइयों ने और बाप ने संता की खूब पिटाई की। मार खाने के बाद संता कपड़े झाड़ते हुआ बोला तो फिर मैं इंकार समझूं?

संता बंता को गुस्से से बोल रहा था। संता: यार जब मैंने तुझे खत लिखा था कि मेरी शादी में जरूर आना। तो तुम आये क्यों नही? बंता: ओह यार पर मुझे खत मिला ही नही। संता: मैंने लिखा तो था कि खत मिले या ना मिले तुम जरूर आना।

संता (डॉक्टर से): डॉक्टर साहब मैं अपनी बीवी की यादाश्त से बहुत परेशान हूँ। इसका कोई इलाज़ कीजिये। डॉक्टर: क्या हुआ क्या वो बातें भूल जाती हैं? संता: नहीं डॉक्टर साहब यही तो मुसीबत है कि वो कुछ भूलती ही नहीं है।

संता बंता से: 20 सालों में आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई। बंता: क्यों क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था? संता: नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।

बंता: यार मुझे तो एक बीवी मुसीबत लगती है तू दो दो बीवियों के साथ कैसे रहता है! संता : तुम ने कभी एक हाथ से एक बाल्टी उठाई है? बंता : हाँ अक्सर! संता : कभी दोनों हाथों से दो बाल्टियाँ उठाकर देखना कितना बैलेंस बनता है !

संता अपनी बीवी के साथ बाजार में गया रास्ते में एक गधा दिखा! पत्नी: अजी आपके रिश्तेदार खड़े हैं पांव नहीं छुओगे? संता: कहां पर? पत्नी: वो देखिए वहां सामने खड़े हैं। संता (गधे के पैर की तरफ झुक कर): पांव लागू ससुर जी!

संता: सुना है प्रीतो से तुम्हारा समझोता हो गया और अब तुम उसी से शादी कर रहे हो! बंता: उससे शादी करना मेरी मजबूरी है क्योंकि मैंने उसे जो एंगेजमेंट रिंग दी थी वह उसके मोटे होने की वजह से उसकी ऊँगली से नहीं निकली!

बंता भाषण दे रहा था! जब तक उसका भाषण खतम हुआ सारे श्रोता चले गये सिर्फ़ संता रह गया! बंता: मुझे ख़ुशी है कि आप ही केवल ऐसे ब्यक्ति हैं जिन्हें मेरा भाषण समझ आया है! संता: जी ऐसी बात नहीं! दरअसल आपके बाद मेरा भाषण है!

बंता: यार संता अगर हम मरने के बाद नरक में गए तो क्या करेंगे? संता: क्या करेंगे मतलब? बंता: मतलब हमें तो नरक के बारे में कुछ पता ही नहीं है। संता: ओये यह जो शादी होती है न यह आदमी को नरक का अनुभव दिलाने के लिए ही होती है।

संता: यार बंता तेरी कमीज में यह गाँठ कैसे बंधी है? बंता: मेरी पत्नी ने लगाई है! ताकि पत्र पोस्ट करने के लिये यादगार बनी रहे! संता: तो तुमने पत्र पोस्ट कर दिया होगा! बंता: नहीं यार मेरी पत्नी वह पत्र मुझे देना ही भूल गयी!

बंता को संता द्वारा भेजा हुआ लिफाफा कोरियर के जरिये मिला जिसमे लॉटरी की पाँच टिकटें थी और साथ में भेजे गए नोट में लिखा था `मैंने तुम्हारे लिये लॉटरी की पाँच टिकटें खरीदी थी पर अफ़सोस तुम्हारा कोई इनाम नहीं निकला!`

सिलेंडर के लिए लंबी लाइन देख संता गुस्से में बोला मैं अभी गैस एजेंसी के मालिक को जूते मार के आता हूँ। कुछ देर बाद वो वापस फिर से लाइन में लग गया। बंता ने पूछा मार आये जूते? संता: कहाँ यार वहां इससे भी लंबी लाइन लगी है

डॉक्टर(संता से): तो आपने पीना कम किया या नहीं? संता: नहीं बिल्कुल नहीं। डॉक्टर: पर मैंने तो तुम्हें कहा था कि तुम्हें अपनी शराब के बारे में सोचना पड़ेगा। संता: जी इसलिए मैं अब अकेले बैठ कर पीता हूँ ताकि चैन से सोच सकूँ।

संता अपनी कार रिपेयर कराने मैकेनिक की दुकान पर गया और बोला: मेरी कार का पंचर ठीक कर दो। मैकेनिक: सर इसका पंचर ठीक नहीं होगा इसका टायर बदलना पड़ेगा। संता काफी देर सोचने के बाद बोला: एक काम करो आगे वाला टायर पीछे लगा दो।

भिखारी: साहब 20 रूपये दो न कॉफ़ी पीनी है! संता: लेकिन कॉफ़ी तो 10 रूपये की आती है? भिखारी: मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ में है न! संता: अरे भिखारी होके भी तूने गर्लफ्रेंड बनाई है! भिखारी: नहीं गर्लफ्रेंड ने ही मुझे भिखारी बनाया है!