संता: मैं और मेरी पत्नी फिल्म देखने गये! हम फिल्म का एक भाग ही देख पाये! बंता: क्यों? आपने दूसरा भाग क्यों नहीं देखा! संता: पहले भाग के बाद स्क्रीन पर लिखा आ गया दूसरा भाग - दो दिन बाद! हम क्या दो दिन सिनेमा हाल में बैठे रहते?

संता अपनी बीमारी की वजह से डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर: आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही। हो सकता है दारु पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो। संता: कोई बात नहीं डॉक्टर साहब जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा।

संता फोन पर एक ग्राहक से बोला जी हमने मैरिज ब्यूरो शुरू किया है रिश्ते के लिए 1 दबायें मंगनी के लिए दो दबायें और शादी के लिए 3 दबायें। बंता: जी दूसरी शादी के लिए क्या दबाऊं? संता: दूसरी शादी के लिए पहली वाली का गला दबायें।

संता 4-5 पैग शराब पीने के बाद बंता से मेरे पास दौलत शौहरत गाड़ियां एक अच्छी गर्लफ्रेंड और सबकुछ था पर एक झटके में सब बर्बाद हो गया। बंता आश्चर्य से क्यो ऐसा क्या हो गया दोस्त? संता: मेरी बीवी को उस सब के बारे में पता चल गया।

संता (नौकर से) बोला: जा एक चाय लेकर आ। नौकर: पैसे तो दीजिये मालिक। संता: हर रोज देता हूँ आज बिना पैसे के लेकर आ। नौकर ने खाली कप लाकर रख दिया। संता ने जब देखा तो कहा: अरे यह कप तो खाली है। नौकर: मालिक रोज भरा पीते हो आज खाली ही सही।

शादी के कुछ दिनों के बाद ही जीतो घर छोड़ के चली गई। संता ने पूछा तुमने ऐसा क्यों किया? जीतो: तुमने मुझे ये क्यों नहीं बताया था कि तुम्हारी एक और रानी नाम की पत्नी है? संता: मैंने तुम्हें कहा था कि मैं तुम्हें रानी जैसे रखूँगा।

संता : बंता भाजी सूरत सिंह है न अपना दोस्त वह अस्पताल में दाखिल है ! बंता : क्यों बंता भाजी उसको क्या हो गया ? कल तो मैंने उसे एक औरत के साथ एक होटल में अच्छा भला देखा था ! संता : उसकी पत्नी ने भी उसे उसी होटल में उसी औरत के साथ देख लिया!

संता: पता नही कैसा ज़माना आ गया है। ढूंडने पर भी कोई आदमी नहीं मिलता जो झूठ न बोलता हो। बंता: लेकिन मै एक ऐसे आदमी को जानता हूं जो कभी झूठ नहीं बोलता। संता: अच्छा उस नेक आदमी से मेरी बात कराओ। बंता: यह सभंव नही क्योंकि वह गूंगा है।

एक बार संता की भैंस खो गई। वो ढूँढता हुआ पार्क में पहुंचा। वहाँ एक लड़का अपनी प्रेमिका की आँखों में देख कर कह रहा था जान मुझे तुम्हारी आँखों में पूरी दुनियाँ दिखाई दे रही है। संता बोला भाई जरा देख के बता तो मेरी भैंस कहाँ पर है!

संता: मेरे चाचा शायद दुनिया के सबसे बड़े मुफ्तखोर हैं! बंता: आप यह कैसे कह सकते हैं! संता : मेरे चाचा को कहीं से मुफ्त में लंगड़ों द्वारा इस्तेमाल करने वाली बैसाखियाँ मिल गई! तो उसका फायदा उठाने के लिये उन्होंने अपनी टांग तोड़ ली!

संता: जब भी कपड़े धोता बारिश हो जाती एक दिन धूप निकली उसने भगवान का शुक्रिया किया और दुकान पर सर्फ लेने के लिए गया; तभी अचानक जोर-जोर से बादल गरजने लगे: संता फटाफट आसमान की तरफ मुंह करके बोला किधर चले? . . . . . . मैं तो बिस्कुट लेने आया हूँ!

बंता: शादी के बाद और पहले की बीवी में क्या अंतर है? संता: शादी के फेरों में लड़की कहती है सुनो जी आज से आपके बिना मैं नहीं और मेरे बिना आप नहीं । बंता: और शादी के कुछ साल बाद? संता: बीवी कहती है कुत्ते रुक जा। आज या तो तू नहीं या मैं नहीं।

जीतो: क्यों जी जब मैं मोटी हो जाउंगी तब भी आप मुझे इतना ही प्यार करोगे? संता: नहीं। जीतो: आपने तो शादी से पहले सुख-दुःख में साथ देने की बहुत कसमें खायी थी क्या हुआ उनका? संता: मैंने सुख-दुःख में साथ देने का वादा किया था मोटे-पतले में नहीं।

संता और बंता स्पीड से स्कूटर पर जा रहे थे! ट्रैफिक पुलिस: तुम स्कूटर इतनी स्पीड से क्यों चला रहे हो अगर तुम्हारा एक्सीडेंट हो जाये तो? संता: तुम हमारी फ़िक्र मत करो भगवान् हमारे साथ है! ट्राफिक पुलिस: फिर तो ट्रिपलिंग का चलान काटना पड़ेगा!

संता और बंता आपस में बात कर रहे थे। बंता: यार मैं जब सूट पहन कर सब्जी लेने जाता हूँ तो दुकानदार मुझे महंगी सब्जी देते है और जब गंदे कपड़े पहन कर जाता हूँ तो सस्ती देते है। संता ने सुझाव दिया: यार तुम कटोरा लेकर जाया करो मुफ्त में ही दे देंगे।