संता: तुम इतनी गुलाबी क्यों लग रही हो? प्रीतो: आपकी प्यारी बातों को सुनकर मैं बेचैन हो जाती हूँ और वह मेरे दिल को छूकर रोमांटिक बना जाती हैं! और मैं आपसे लिपटने के लिए बेचैन हो जाती हूँ! इसलिए मैं आपको गुलाबी दिख रही हूँ! मोरल: लड़की को कोई सवाल न ही पोछो तो अच्छा है!
Like (0)Dislike (0)
संता ने होटल मैनेजर से शिकायत करते हुए कहा आपके यहां की बिरयानी बहुत खराब है । मैनेजर ने रसोइए को बुलाया और पूछा तो बूढ़े रसोइए ने कहा जनाब मैं तब से बिरयानी बना रहा हूं जब आप पैदा भी नहीं हुए होंगे । संता बोला हो सकता है दादाजी लेकिन आप उसे अब क्यों बेंच रहे हो?
Like (0)Dislike (0)
संता अपने ससुराल में गुरुजी का पर्वचन सुनने गया! गुरुजी बोले जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है वह अपना हाथ ऊपर करे ! संता की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया! गुरूजी ने संता से पूछा क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते? संता: गुरुजी यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा!
Like (0)Dislike (0)
संता: भगवान् का लाख-लाख शुकर है कि अंडरवियर के नाम यूरो (Euro) और डॉलर (Dollar) हैं। बंता: यह ख्याल तुम्हारे मन में क्यों आया? संता: जिस तेज़ी से रुपए की कीमत गिर रही है अगर भारतीय मुद्रा के नाम पर अंडरवियर होते और जिस तेज़ी से निचे गिर रही है हमारी तो कोई इज्जत ही नहीं रह जाती।
Like (0)Dislike (0)
संता और जीतो में झगड़ा हो रहा था। जीतो: काश मैं अपनी माँ की बात मान लेती और तुमसे शादी न करती। संता: क्या मतलब तुम्हारी माँ ने मुझसे शादी करने के लिए मना किया था? जीतो: और नहीं तो क्या। संता: हे भगवान! मैं आज तक उस नेक औरत को कितना बुरा समझता रहा जिसने मुझे बचाना चाहा।
Like (0)Dislike (0)
संता और जीतो में झगड़ा हो रहा था। जीतो: काश मैं अपनी माँ की बात मान लेती और तुमसे शादी ना करती। संता: क्या मतलब तुम्हारी माँ ने मुझसे शादी करने के लिए मना किया था? जीतो: और नहीं तो क्या। संता: हे भगवान! मैं आज तक उस नेक औरत को कितना बुरा समझता रहा जिसने मुझे बचाना चाहा।
Like (0)Dislike (0)
संता: मैं तो लुट गया बर्बाद हो गया। बंता: क्या हुआ? संता: तो बस पूछ मत। मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया है। बंता : बता तो सही हुआ क्या? बताने से मन का दुःख हल्का होता है। संता: मैंने सुबह ही अपनी कार की टंकी पेट्रोल से फुल करवाई थी और पेट्रोल के भाव सरकार ने इतने कम कर दिये।
Like (0)Dislike (0)
बंता: यार संता मैंने तुम्हें लैटर पर चिपकने के लिए टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। फिर तू ये पैसे मुझे वापस क्यों कर रहा है? संता: ओ यार मैं जब लैटर पोस्ट करने पोस्ट बॉक्स पे गया तो वहाँ कोई था ही नहीं और किसी ने मुझे देखा ही नहीं कि मैंने बिना टिकट ही लैटर पोस्ट कर दिया।
Like (0)Dislike (0)
संता को एक लावारिस बन्दर मिला तो वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया! इंस्पेक्टर ने कहा इसको चिड़िया घर ले जाओ! संता दूसरे दिन बन्दर के साथ बस स्टाप पर खड़ा था! इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा इसे चिड़िया घर लेकर नहीं गए? संता: कल गया था खूब घूमे और बड़ा मजा आया! आज कुतुब मीनार जा रहे हैं!
Like (0)Dislike (0)
बंता: और भाई संता तुम्हारी बीवी के घुटने का दर्द ठीक हुआ कि नहीं? संता: हां यार डॉक्टर को दिखाते ही ठीक हो गया। बंता ने हैरानी से पूछा: अच्छा कौन सी दवा से? संता: दवा वगैरह कुछ नहीं। बस डॉक्टर ने बताया कि यह बुढ़ापे की निशानी है और उस दिन के बाद उसने दर्द की शिकायत ही नहीं की
Like (0)Dislike (0)
संता के दांत में कीड़ा लग गया तो वो डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर बोला 4 दिन सुबह-शाम चाय के साथ बिस्कुट लो और पांचवे दिन सिर्फ चाय पियो तो कीड़ा जरूर निकल जायेगा। संता ने 4 दिन चाय के साथ बिस्कुट खाये और पांचवे दिन सिर्फ चाय पी। कीड़ा बाहर निकला और बोला . . . . . . आज बिस्कुट नहीं है क्या?
Like (0)Dislike (0)
संता ने बंता को फ़ोन किया। संता: और बंता क्या कर रहे हो? बंता: बस प्रीतो खाना खा के हटी है और मैं स्कॉच... स्कॉच सुनते ही संता ने बंता की बात को बीच में ही काट दिया और बोला वाह यार मज़े हैं तुम्हारे कौन सी स्कॉच पी रहे हो? बंता: अरे ख़ाक स्कॉच पी रहा हूँ मैं तो स्कॉच ब्राइट से बर्तन धो रहा हूँ।
Like (0)Dislike (0)
भिखारी: क्या बात है साहब पहले आप सौ रुपये देते थे बाद में पचास फिर पच्चीस अब सिर्फ दस देते हैं? संता: पहले मैं कुंवारा था तो मैं सौ देता था! फिर मेरी शादी हो गयी तो पचास; एक बच्चा हो गया तो पच्चीस; अब दो बच्चे हैं तो दस देता हूं! भिखरी: वाह साहब आपके पूरे परिवार का खर्चा तो मेरे पैसों से चल रहा है!
Like (0)Dislike (0)
संता लंगड़ाता हुआ जा रहा था और उसके कपड़े फटे हुए थे। बंता ने पूछा: क्या हुआ भाई? यह हालत कैसे हुई तुम्हारी? संता: क्या बताऊं यार बीवी को मुझे पिटवाने की नई तरकीब सूझी थी! बंता: कैसी तरकीब? संता: बीवी ने मुझे झाड़ू खरीदने भेजा था। वापस आ रहा था तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुझे आप का कार्यकर्ता समझ लिया!
Like (0)Dislike (0)
संता अमेरिका में था। एक बिल्डिंग में आग लग गई। संता फायर ब्रिगेड से: तुम लोगों को नीचे फेंको मैं उन्हें पकड़ लूंगा। पहले एक लड़का फेंका फिर एक लड़की फिर एक आदमी और फिर एक औरत संता ने सब को पकड़ लिया। फिर एक हब्शी को फेंका तो संता ने उसे छोड़ दिया और चिल्ला कर बोला ओये कंजरो जो पहले ही जल चुके हैं उन्हें तो मत फेंको!
Like (0)Dislike (0)