दुनिया में अच्छे आदमी की तलाश में मत निकलना . . . . . . . . . . बाहर बहुत ठण्ड है और मैं घर पर ही हूँ।

नारद जी: प्रभु मार्च में बारिश? इंदर देव: मार्च शुरू हो गया है टारगेट भी तो पूरा करना है।

आम आदमी पार्टी ने जो कहा था उसमे से पहला वादा पूरा किया: दिल्ली वालों को 1 मार्च से पानी मुफ्त!

प्रिय इंदर देव जी अगर अप्सराओं से फुर्सत मिल जाये तो कृपया अपने कैलेंडर का महीना चेक कर लो।

आज सुबह गलती से पंखे का बटन क्या दब गया पूरा परिवार यूँ देखने लग गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ।

लड़कियो को हॉट बोल-बोल के बेमतलब सूर्य भगवान से पंगा ले लिया। अब वो पूछ रहे हैं कि अब बता हॉट कौन?

क्या किसी के पास उधार स्वरूप् थोड़ी धूप सप्लाई करने की व्य्वस्था है? मई जून तक दोगुने भाव से लौटा दूंगा।

ये मौसम भी कितना प्यार है; करती ये हवाएं कुछ इशारा है; जरा समझो इनके जज्बातों को; ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है।

भीगे मौसम की भीगी सी सूरत; भीगी सी याद भूली हुई बात; वो भीगी सी आँखें; वो भीगा हुआ साथ; मुबारक हो आपको आज की खूबसूरत बरसात!

भीगे मौसम की भीगी सी सूरत; भीगी सी याद भूली हुई बात; वो भीगी सी आँखें वो भीगा हुआ साथ; मुबारक हो आपको आज की खूबसूरत बरसात।

आज बादल काले घने हैं; आज चाँद पे लाखों पहरे हैं; कुछ टुकड़े तुम्हारी यादों के; बड़ी देर से दिल में ठहरे हैं। शुभ वर्षा ऋतू!

कुछ लोग तो इस साल की गर्मी में ऐसे हाय-तौबा मचा रहे हैं जैसे . . . . . . . . पिछले कई सालों की गर्मी इन सालों ने स्विट्ज़रलैंड में बिताई हों।

दिल की धड़कन रुक सी गई है; सांसे मेरी थम सी गई हैं; पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला; सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई हैं।

गर्मी पड़नी शुरू हो गई और लड़कियां भी सुल्ताना डाकू बन के घुमने लगी हैं . . . . . . . . कभी कभी तो मालूम ही नही होता कि अपना शहर है या चम्बल का इलाका।

चिलगोज़ी की खुश्बू मूंगफली की बहार; सर्दी का मौसम आने को बेक़रार; थोड़ी सी मस्ती थोडा सा प्यार; मफलर स्वेटर रखो तैयार; हैप्पी विंटर सीजन मेरे यार।