दो अक्षर का मेरा नाम; हरदम रहता मुझे जुखाम; कागज़ है मेरा रुमाल; भईया मेरा क्या है नाम?

एक आदमी दिल्ली में अपने केबिन में बैठा था लेकिन जब केबिन से बाहर निकला तो मुंबई में था। कैसे?

रौशनी मुझे बनाती है पर अँधेरा मुझे मारता है। मैं क्या हूँ?

रमेश ने एक ही दिन में एक ही शहर में दो शादियां की फिर भी किसी ने उसे कुछ नहीं कहा। ऐसा क्यों?

सीधी होकर नीर पिलाती; उलटी होकर दीन कहलाती। बताओ क्या?

कर बोले कर ही सुने; श्रवण सुने नहीं थाह; कहें पहेली बीरबल; बूझो अकबर शाह।

एक पुरुष है चार नार; इनमें है प्यार अपार; कभी लगाते हैं यह मार; करते फिर भी सबको प्यार।

सुंदर-सुंदर ख्वाब दिखाती; पास सभी के रात में आती; थके मान्दे को दे आराम; जल्द बताओ उसका नाम।

प्रथम कटे हाथी बन जाऊं; मध्य कटे तो काम कहाऊं; अंत कटे तो काग कहाऊं; पढ़े-लिखे के काम में आऊं।

एक थाल मोतियों से भरा; सबके सिर पर उल्टा धरा; चारों ओर फिरे वो थाल; मोती उससे एक ना गिरे। बताओ क्या?

1. शहद से ज्यादा मीठा ________ है। 2. सूरज से ज्यादा गर्म ________ है। 3. बादशाह को ________ चाहिए। 4. फकीर के पास ________ है। 5. जो ________ खाएगा वह मर जाएगा। पांचों खाली स्थान पर एक जैसा उत्तर ही भरना है।

लाल घोड़ा रुका रहे काला घोड़ा भागता जाए। बताओ क्या?

छोटी सी छोकरी लालबाई नाम है; पहने है घाघरा एक पैसा दाम है।

दिमाग है तो उत्तर बताओ: एक औरत ट्रेन में सफर कर रही थी। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो उसका पति पानी लेने गया और तभी टीटी आ गया। टीटी ने टिकट माँगा तो उस औरत ने कहा कि टिकट मेरे पति के पास है। टीटी ने उसके पति का नाम पूछा तो उस औरत ने बताया कि हमारे यहाँ पति का नाम नहीं लेते। जब टीटी ने ज़ोर दिया तो औरत ने कहा मेरे पति का नाम वह है जिससे ट्रेन चलती है और रूकती है। टीटी समझ गया और चला गया। अब आप बताईये उस औरत के पति का क्या नाम था?

अगर 2 + 6 + 10 + 14 + 18 + 22 + 26 + 3 0+ 34 + 38 = 200 हैं तो इनमे से ऐसे 5 नंबर चुनो जिनका कुल जोड़ 100 हो।