हममें से कोई नहीं जानता कि अगले क्षण क्या होगा फिर भी हम आगे बढ़ते हैं। क्योंकि हम भरोसा करते हैं। क्योंकि हमारे अंदर आस्था है।

हममें से कोई नहीं जानता कि अगले क्षण क्या होगा फिर भी हम आगे बढ़ते हैं। क्योंकि हम भरोसा करते हैं। क्योंकि हमारे अंदर आस्था है।

वक़्त से लड़ कर अपना नसीब बदल दे; इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे; कल क्या होगा उसकी कभी ना सोचो; क्या पता कल वक़्त खुद अपनी लकीर बदल दे।

दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो

मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंक मारने से नहीं चुकती
इसलिए होंशियार रहें बहुत मीठा बोलने वाले भी हनी नहीं हानि दे सकते है

ज़िंदगी हर पल ढलती है; जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है; कितने भी गम हो हर हाल में हँसते रहना; क्योंकि ये ज़िंदगी ठोकरों से ही संभलती है।

जो लोग रोज मन्दिर जाते हैं भगवान को याद करते हैं
यह भी ध्यान रखें कि
कभी गलती से भगवान ने याद कर लिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे

निराशावादी व्यक्ति को हर अवसर में कठिनाइयां ही नजर आती हैं जबकि एक आशावादी व्यक्ति हर कठिनाई में भी अवसरों की तलाश कर लेता है।

ख़ुशी एक ऐसा एहसास है जिसकी हर किसी को तलाश है; ग़म एक ऐसा अनुभव है जो सबके पास है; मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है जिसको खुद पर विश्वास है।

आप भले ही पांच सौ करोड़ के मालिक हो पर शाम होते आपकी राह देखते
आपका परिवार या पांच दोस्त न हो तो आप दुनिया के सबसे गरीब इन्सान हो

गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर; तक़दीर में जो लिखा है उस की फ़रियाद ना कर; जो होगा वो हो कर रहेगा; तू फ़िक्र में अपनी हँसी बर्बाद ना कर

रिश्ते चाहे जितने भी बुरे हों लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना; क्योंकि पानी चाहे कितना भी गन्दा हो प्यास नहीं तो आग तो बुझाता ही है।

पंछी उड़ सकते हैं और हम नहीं इसके पीछे यह कारण है कि पंछियों में विश्वास होता है और विश्वास पाने के लिए हौंसलों के पंख होने चाहिए।

वो हमको पत्थर और खुद को फूल कह कर मुस्कुराया करते हैं
उन्हें क्या पता कि पत्थर तो पत्थर ही रहते हैं
फूल ही मुरझा जाया करते हैं

ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता; जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता; हार को लक्ष्य से दूर ही रखना; क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता!