मशहूर होना पर कभी मगरूर न होना
कामयाबी के नशे में कभी चूर न होना
अगर मिल भी जाये सारी कायनात आपको
अपनों से फिर भी कभी दूर न होना

एक बहुत अच्छी बात जो जिंदगी भर याद रखना; आपका खुश रहना ही; आपका बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है। इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो।

शाम होते ही दिल उदास होता है टूटे ख्वाब के सिवा कुछ ना पास होता है
आप की याद उस वक़्त बहुत आती है जब किसी अपने की कमी का एहसास होता है

अगर किसी को कुछ देना है तो उसे अच्छा वक्त दो
क्योंकि आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो
मगर किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त वापिस नही ले सकते

चाहे जो हो जाये शादी कीजिये। अगर अच्छी पत्नी मिली तो आपकी ज़िन्दगी खुशहाल रहेगी; अगर बुरी पत्नी मिलेगी तो आप दार्शनिक बन जायेंगे।

हर पल पे तेरा ही नाम होगा: तेरे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा; मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना; देखना एक दिन वक़्त भी तेरा ग़ुलाम होगा।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो; मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो; टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से; टूट जाये पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।

कभी-कभी ज़िंदगी में ये तय करना बड़ा मुश्किल हो जाता है
कि गलत क्या है
वो झूठ जो चेहरे पे मुस्कान लाए या वो सच जो आँखों में आंसू लाए

एक दिन किसी ने पूछा कोई अपना तुझे छोड़ कर चला जाये तो क्या करोगे
किसी ने कहा अपने कभी छोड़ कर नहीं जाते और जो जाते हैं वो अपने नहीं होते

जो पहले क्षमा मांगता है वह सबसे बहादुर है जो सबसे पहले क्षमा करता है वह सबसे शक्तिशाली है और जो सबसे पहले भूल जाता है वह सबसे सुखी है।

गिले कागज कि तरह है मेरी ज़िंदगी कोइ जलाता भी नही और कोई बहाता भी नही
ऐसे अकेले हो गए हैं हम आज कल कोई सताता भी नही और कोई मनाता भी नही

एक कोशिश और कर बैठ न तू हार कर; तू है पुजारी कर्म का थोड़ा तो इंतज़ार कर; विश्वास को दृढ़ बना संकल्प को कृत बना; एक कोशिश और कर बैठ न तू हार कर।

जीवन वारंटी और गारंटी नहीं प्रदान करता है यह उन लोगों को केवल संभावनाएं और अवसर प्रदान करता है जो इसका सबसे सही उपयोग करना जानते है।

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

नदी जब किनारा छोड़ देती है; राह की चट्टानों को भी तोड़ देती है; बात छोटी सी भी अगर चुभ जाये दिल में; तो ज़िंदगी के रास्ते और दिशा बदल देती है।