जिंदगी उसी को अजमाती है; जो हर मोड़ पर चलना जानते हैं; कुछ पाकर तो हर कोई खुश रहता है; पर जिंदगी उसी की है जो सबकुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

शादी एक संज्ञा नही है यह एक क्रिया है यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे आप पाते हैं या करते है यह वह तरीका है जिसमें आप अपने साथी को हर दिन प्रेम देते है।

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं; फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं; अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की; तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

आज़ाद हैं तोह आसमान छु ही आएंगे ज़िंदा है तो हर जंग जीत जायेंगे
साथ हैं हम तो दुनिया को दिखा आएंगे तिरंगे के तीन रंगों में देश को समा जायेंगे

ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली में कर्म की शाख को हिलाना होगा; न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा।

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है; रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है; हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त; हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।

क्यों तेरा सपना पूरा नहीं होता; हिम्मत वालों का इरादा नहीं अधूरा होता; जिस इंसान के होते हैं कर्म अच्छे; उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।

तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता; हिम्मत वालों का इरादा अधूरा नहीं होता; जिस इंसान के होते हैं कर्म अच्छे; उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।

कितनों की तक़दीर बदलनी है तुम्हें; कितनों को रास्तों पे लाना है तुम्हें; अपने हाथ की लकीरों को मत देखो; इन लकीरों से बहुत आगे जाना है तुम्हें।

​प्रेम के लिए शादी करने में थोडा सा जोखिम हो सकता है लेकिन यह इतना ईमानदार होता है कि भगवान भी इस पर मुस्कुराने के अलावा और कुछ नहीं कर सकता।

ज़िन्दगी उसी को आजमाती है जो हर मोड़ पर चलना जानता है; कुछ खोकर तो हर कोई मुस्कुराता है पर ज़िन्दगी उसी की है जो कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।

खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है; रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है; हार तो जिंदगी हिस्सा है मेरे दोस्त; हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।

सोच को अपनी ले जाओ तुम शिखर तक; कि उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाएं; न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़; चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए।

क्या आप जानते है कि दिमाग शरीर का सबसे मुख्य भाग होता है जो 24 घंटे काम करता है ये हमारे जन्म से लेकर उस समय तक काम करता है जब तक शादी नहीं हो जाती।

दुनिया की ज़्यादातर महत्त्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा प्राप्त की गई हैं जो किसी उम्मीद के न होने के बावजूद अपने प्रयास में अनवरत लगे रहे।