पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं

गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर; तक़दीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर; जो होना है वो होकर ही रहेगा; तू कल की फ़िक्र में अपनी आज की ख़ुशी बर्बाद ना कर।

​​​सबसे अच्छे दोस्त के रुप में ही सबसे अच्छा पत्नी के अधिग्रहण की संभावना है क्योंकि एक अच्छी शादी उनकी दोस्ती की प्रतिभा पर ही आधारित होती है।

कामयाबी के भी कुछ असूल होते हैं; बुझदिलों के नखरे तो फ़िज़ूल होते हैं; रखते नहीं जो पाबंध खुद को वक़्त के साथ; वो ज़िन्दगी की दौड़ में राख और धूल होते हैं।

महान चीज़े हासिल करने के लिए हमें न केवल काम करते रहना चाहिए बल्कि सपने भी देखने चाहिए और न केवल योजनाएं बनानी चाहिए बल्कि विश्वास भी करना चाहिए।

सपने देखना बेहद जरुरी है लेकिन केवल सपने देखकर ही मंजिल को हासिल नहीं किया जा सकता सबसे ज्यादा जरुरी है जिंदगी में खुद के लिए कोई लक्ष्य तय करना।

जीवन के हर पल को ख़ुशी से बिताओ; आँसुओं को कर जीवन से बाहर हर पल मुस्कुराओ; लाख करे यह दुनिया तुम पर सितम; छोड़ कर पीछे सभी मुश्किलें बस आगे ही बढ़ते जाओ।

कुछ लोग दावा करते हैं कि शादी रोमांस में ख़लल डालती है। इसमें कोई शक नही है। जबकभी आप रोमांस करते हैं आपकी पत्नी निश्चित रूप से हस्तक्षेप करती है।

कोई साथ दे ना दे चलना तू सीख ले; हर आग से हो जा वाकिफ जलना तू सीख ले; कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंज़िल की तरफ; हर मुश्किल का सामना करना तू बस सीख ले।

भगवान कहते हैं उदास मत होना; क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ; सामने नहीं पर आसपास हूँ; पलकों को बंद कर दिल से याद करना; मैं और कोई नहीं तेरा आत्मविश्वास हूँ।

दर्द हैं दिल मैं पर इसका ऐहसास नहीं होता
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत मे
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता

​कोई तुम्हारे ​कंधे पर हाथ रखता है तो तुम्हारा हौसला बढ़ता है जब किसी का हाथ ​कंधे पर नहीं होता तुम अपनी शक्ति खुद बन जाते हो और वही शक्ति ईश्वर है।

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो
अति अर्थ पूर्ण उत्तर था घड़े का
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी उसे गर्मी किस बात पर होगी

टेढ़े के साथ टेढ़ा हो जाना तो जगत में सभी को आता है और यह स्वाभाविक ही है; लेकिन टेढ़े के साथ सीधा रहने का चमत्कार केवल ज्ञानी व्यक्ति ही कर पाते हैं।

जिसमे याद ना आए वो तन्हाई किस काम की बिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की
बेशक इंसान को ऊंचाई तक जाना है पर जहा से अपने ना दिखे वो उँचाई किस काम की